Awaaz India TV
Desh Ki Baat Prime Time Top Headlines

Uttar Pradesh: काकोरी में बड़ा हादसा, शॉर्ट सर्किट से गैस सिलेंडर में हुआ विस्फोट, 3 बच्चियों समेत 5 की मौत

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) से सटे काकोरी में बड़ा हादसा पेश आया है। जहां शॉर्ट सर्किट की वजह से दो सिलेंडरों में विस्फोट हो गया जिसमें तीन बच्चियों और एक महिला समेत पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि चार लोग गंभीर लोग से घायल हो गये.

पुलिस के मुताबिक काकोरी के हाता हजरत साहब इलाके में मंगलवार रात दो मंजिला इमारत में आग लग गई. आग लगते ही सिलेंडर में धमाका हुआ. हादसे में दंपती समेत पांच लोगों की मौत हो गई. इसमें मासूम बच्चे भी शामिल हैं.

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि काकोरी कस्बे के हाता हजरत साहब निवासी मुशीर अली (50) जरदोजी का काम करते हैं. मंगलवार रात करीब साढ़े दस बजे उनके मकान की दूसरी मंजिल पर आग लग गई. आग लगने के कुछ ही मिनट बाद सिलेंडर में तेज धमाका हुआ. जब तक मकान के भीतर के लोग बाहर निकल पाते तब तक आग पूरे मकान में फैल गई.

इस सिलेंडर ब्लास्ट मामले पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भी एक पोस्ट किया गया है. सीएम योगी के हैंडल से किए गए पोस्ट में उन्होंने लिखा, “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद लखनऊ में सिलेंडर फटने की दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा दुःख व्यक्त किया है व शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं. उन्होंने, घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं.”

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आग में परिवार के नौ लोग जल गए. अधिकारी के अनुसार इन लोगों को अस्पताल ले जाया गया जहां मुशीर (50 वर्ष), उनकी पत्नी हुस्ना बानो (45), उनकी भतीजी राइया (5) और भांजियों हिबा (2) तथा हुमा (3) को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

उन्होंने कहा कि घायल हुए चार अन्य लोगों का इलाज ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है जहां इनकी हालत गंभीर बतायी जाती है. इनमें इशा (17), लकाब (21), अमजद (34) और अनम (18) हैं. स्थानीय पुलिस बल दमकल की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया. अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.

 

Related posts

दूसरे समुदाय में प्यार करने की भाई ने दी सजा, बीच सड़क पर गला दबाकर ली बहन की जान।

Awaaz India TV

Shah Rukh Khan Health: Heat stroke के शिकार Shah Rukh Khan अस्पताल से घर आए।

Awaaz India TV

Manipur Rolling Booth Firing : EVM में हुई तोड़फोड़।  

Awaaz India TV

T20 World Cup 2024 : बारिश में दौड़ते दिखे Rohit-Dravid, फैंस ने Viral करदी Video।

Awaaz India TV

Tamil Nadu: द्रमुक मंत्री अनिता राधाकृष्णन के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक बयान से भड़की BJP, चुनाव आयोग- पुलिस से करेगी शिकायत 

Awaaz India TV

Lok Sabha Election Result 2024: जाने किस पार्टी ने जीते कितने सीट।

Awaaz India TV

Leave a Comment