Awaaz India TV
Entertainment Junction Top Headlines

अभिनेत्री ममता कुलकर्णी को बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने खारिज किया उनका ड्रग्स का मुकदमा

Mamata Kulkarni Drug Case: एक समय हिंदी सिनेमा में ‘तिरंगा’,’आशिकआवारा’, ‘वक्त हमारा है’, ‘क्रांतिवीर’ और ‘सबसे बड़ा खिलाड़ी’ जैसी फिल्मों में अपनी अदाओं से लोगों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी फिर चर्चा में हैं। बॉम्बे हाईकोर्ट ने अभिनेत्री ममता कुलकर्णी के खिलाफ 2016 के ड्रग्स मामले के मुकदमे को खारिज कर दिया है। कोर्ट ने यह भी कहा कि उनके खिलाफ मामला जारी रखना अदालती प्रक्रिया का दुरुपयोग करने जैसा होगा।मामले को रद्द करते हुए अदालत ने कहा कि उसकी स्पष्ट राय है कि कुलकर्णी के खिलाफ एकत्र की गई सामग्री पहली नजर में उनके खिलाफ कोई अपराध नहीं बनाती है।

न्यायमूर्ति भारती डांगरे और न्यायमूर्ति मंजूषा देशपांडे की पीठ ने कहा, ”हम इस बात से संतुष्ट हैं कि याचिकाकर्ता (कुलकर्णी) के खिलाफ अभियोजन जारी रखना अदालती प्रक्रिया का दुरुपयोग करने जैसा होगा।”न्यायाधीशों ने यह भी कहा कि यह एफआईआर को रद्द करने के लिए अपनी अंतर्निहित शक्तियों का प्रयोग करने के लिए उपयुक्त मामला है, क्योंकि कार्यवाही “स्पष्ट रूप से आधारहीन और परेशान करने वाली” है।

बता दें कि कुलकर्णी ने 2016 में ठाणे पुलिस द्वारा नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट (एनडीपीएस) के तहत उनके खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर को रद्द करने के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। उन्होंने दावा किया था कि उनको इस मामले में फंसाया गया,  क्योंकि वे एक आरोपी विक्की गोस्वामी से परिचित थीं। जबकि पुलिस के अनुसार कुलकर्णी और गोस्वामी सहित अन्य आरोपियों ने मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त के लिए जनवरी 2016 में केन्या के एक होटल में बैठक की थी।

दरअसल अप्रैल 2016 में पुलिस ने एक किलोग्राम इफेड्रिन नामक मादक पदार्थ रखने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया था। प्रारंभिक जांच के बाद कुलकर्णी समेत दस और लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। पर हाईकोर्ट ने गवाहों के बयानों और अन्य साक्ष्यों को देखने के बाद पाया कि कथित साजिश की बैठक केन्या के होटल के डाइनिंग हॉल में हुई थी और कुलकर्णी डाइनिंग टेबल के बगल में सोफे पर बैठी थीं। अदालत ने कहा कि आरोप पत्र में प्रस्तुत सामग्री एनडीपीएस अधिनियम के प्रावधानों के तहत कुलकर्णी के खिलाफ लगाए गए आरोपों को कायम रखने के लिए पर्याप्त नहीं थी।

Related posts

Maharashtra: अमरावती से सांसद नवनीत राणा को व्हाट्सएप पर मिली जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज

Awaaz India TV

कांवड़ यात्रा को लेकर जारी किये आदेश के मुद्दों पर BSP चीफ Mayawati ने भी दी प्रतिक्रिया।

Awaaz India TV

Team India: धर्मशाला में जीत के बाद BCCI का बड़ा ऐलान, प्लेयर्स पर होगी पैसों की बारिश

Awaaz India TV

बन्दुक की नोक पर चोरो ने लूट ली खारघर की Jewelley Shop, घटना CCTV में हुई कैद।

Awaaz India TV

Rashmika Mandanna Birthday Update: फैंस ने कहा rumored boyfriend संग मना रही है जन्मदिन।

Awaaz India TV

सिंधुदुर्ग किले पर छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने पर संजय राउत ने रविंद्र चव्हाण से इस्तीफा देने की मांग की।

Awaaz India TV

Leave a Comment