Awaaz India TV
Desh Ki Baat Top Headlines

मुंबई में टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज के छात्र की रहस्यमय मौत, पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

TISS Mystery Death: मुंबई के देवनार में टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (TISS) में ह्यूमन रिसोर्स फर्स्ट इयर की पढ़ाई कर रहा  29 वर्षीय छात्र अनुराग जायसवाल  रहस्यमय परिस्थितियों में अपने घर में मृत पाया गया। वो चेंबूर में तीन और युवकों के साथ किराए के फ्लैट में रहता था। अनुराग अपने TISS के क्लासमेट्स के साथ नवी मुंबई में देर रात तक चली शराब पार्टी में शामिल हुआ था। पुलिस ने पार्टी में शामिल उसके दोस्तों से पूछताछ की और रैगिंग की संभावना से इनकार किया तथा संदेह जताया कि यह शराब के ओवरडोज का मामला हो सकता है।

बताया जाता है कि 29 वर्षीय छात्र अनुराग जायसवाल बहुत ज्यादा नशे में था। उसके बैचमेट्स ने उसे घर पहुंचाया। अगली सुबह वह नहीं उठा तो उसके रूममेट उसे चेंबूर के एक स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। शुरू में पुलिस को रैगिंग का संदेह था, पर अब TISS के जूनियर और सीनियर दोनों छात्रों के बयानों के आधार पर इस एंगल को छोड़ दिया है। जांच में पता चला कि वाशी के पाम बीच रोड स्थित रोअर लाउंज में देर रात की पार्टी में करीब 125 छात्रों ने हिस्सा लिया था।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक ने काफी मात्रा में शराब पी ली थी, इस हद तक कि बारटेंडर ने उसकी हालत के कारण उसे और शराब परोसने से मना कर दिया। फिर भी वह पार्टी में मौजूद दोस्तों और अन्य लोगों से लेकर शराब पीता रहा। सूत्रों के अनुसार चेंबूर पुलिस ने दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज कर ली है और मामले की जांच कर रही है। लखनऊ में रहने वाले अनुराग के परिवार को सूचित कर दिया गया है। उनके आने के बाद ही घाटकोपर के राजावाड़ी अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जाएगा। इसके बाद ही केस आगे बढ़ेगा।

Related posts

UP के कांवड़ यात्रा को लेकर जारी किये आदेश को Neha Singh Rathore ने नफरत और फूट डालने का फरमान कहा।

Awaaz India TV

UP में बांग्लादेश हिंसा के खिलाफ निकले जुलुस में शामिल युवक ने भारते के मुसलमानो से मांगी माफ़ी।

Awaaz India TV

मोदी सरकार को हम बहुत जल्दी बंगलादेश की तरह निपटा देंगे–किसान नेता राजेश टिकैत का विवादास्पद बयान

Awaaz India TV

Mumbai Lok Sabha Counting Trends: Sena VS Sena में से किस की होगी जीत ?

Awaaz India TV

West Bengal: शुभेंदु अधिकारी का दावा – “शाहजहां शेख पुलिस की ‘सुरक्षित हिरासत’ में”, तृणमूल कांग्रेस ने आरोपों को नकारा

Awaaz India TV

Breaking News: ग्रेटर नॉएडा में बड़ा हादसा, गौर सिटी के 16th एवेन्यू में लगी भीषण आग, कई लोग फंसे 

Awaaz India TV

Leave a Comment