Dhirendra Krishna Shastri Messages: उत्तर प्रदेश के हाथरस में भोले बाबा के सत्संग हुए खौफनाक हादसे में अब तक करीब 121 मासूम ज़िन्दगी ने अपनी जान खोदी। इस हादसे की गंभीरता को देखते हुए अब बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री वीडियो मेस्सगे के जरिये लोगों से आवश्यक संदेश दिया है।
वीडियो में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा है, 4 जुलाई को उनका जन्मदिन है और बहुत व्यापक तौर से उनके जन्मदिन की तैयारी चल रही है। इस वीडियो द्वारा हम सभी को कहना चाहते है। खुप व्यापत तरह से हमने तैयारी की थी, लेकिन 1 तारीख से ही जनसमुदाय और बागेश्वर धाम के पागलों का मेला बहुत ज्यादा लग गया और भीड़ बहोत ज्यादा पहुंच गयी। इसलिए आपके सुरक्षा का ध्यान रखते हुए, जो जहां है वही रहे। घर बैठकर हनुमान चालीसा, वृक्षारोपण करके उत्सव मनाये।
अतिआवश्यक सूचना…
पूज्य सरकार द्वारा सभी भक्तों को आवश्यक संदेश….इसे जन जन तक पहुँचाए… pic.twitter.com/GgLledRw4H— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) July 2, 2024
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अगली उत्सव सभा की बात करते हुए कहा, ” 21 जुलाई को होने वाली आगामी पूर्णिमा है उसमें हम योजनाव्यद्य तरीके से बड़े मैदान में सारी सुरक्षा के साथ आप सभी के स्वागत का इंतज़ार करेंगे और गुरु पूर्णिमा उत्सव पर पादुका पूजन भी करेंगे और बालाजी बाघेश्वर के दर्शन भी करेंगे। इस लिए आप गुरु पूर्णिमा की तैयारी कीजिए और 4 जुलाई का उत्सव घरसे ही मनाइये”।