Ankit Tiwari Concert : तेरी गलियां… तू है कि नहीं… कतरा कतरा… जैसे बेहतरीन गानों से ऑडियंस को अपनी आवाज का दीवाना बनाने वाले बॉलीवुड सिंगर अंकित तिवारी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। अपने लाइव परफॉर्मेंस के दौरान वो ऑडियंस को एंटरटेन करने का एक मौका नहीं छोड़ते हैं। इस बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें सिंगर की ऐसी दरियादिली देखने को मिली कि हर कोई इस सिंगर की तारीफ करते नहीं थक रहा है।
View this post on Instagram
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुंबई के कार्टर रोड एम्फी थिएटर में 8 जून को अंकित के लाइव परफॉर्मेंस के दौरान जब उनका एक कैमरामैन स्टेज पर बेहोश हो गया, तो अंकित ने तुरंत अपना कंसर्ट रोक दिया और उसकी मदद के लिए दौड़ पड़े तथा फ़ौरन उसके इलाज की व्यवस्था की। इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो गया है, जिसे बेशुमार लोगों ने लाइक किया है।