Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस के घर में आये दिनों धमाके होते रहते है। फैंस को हर दिन नए ड्रामे देखने मिलते है।बीते एपिसोड में बह एक ड्रामा देखने मिला।सजा मिलने के बाद शिवानी कुमारी बेहोश हो गयी। दरअसल, पिछले दिनों शिवानी कुमारी ने पौलमी दास के कपड़ों पर कमेंट किया था। शिवानी कुमारी ने कमेंट किया था कि वो इतने डीप नेक कपड़े कैसे पहन लेती हैं।
View this post on Instagram
इसके बाद उन्होंने पौलोमी को ‘तुम जैसी लड़कियां…’ कहा जिसके कारण पौलोमी और शिवानी के बीच खूब बहस हुई। वह बीते दिन बिग बॉस ने सभी को घर के लिविंग एरिया में बुलाया। इसके बाद बिग बॉस ने शिवानी और रणवीर शौरी को सबसे माफी मांगे कहा।रणवीर तो सबसे माफी मांगते दिखाई दिए लेकिन शिवानी ने कहा कि वह कुछ भी टास्क करेंगी, लेकिन माफी नहीं मांगेगी। यह बात बोलते हुए वह बेहोश हो गईं। जिसके बाद अरमान मलिक उनको मेडिकल रूम में लेकर गए।
दरअसल, शिवानी और पौलोमी की लड़ाई की शुरुआत कुछ इस तरह हुई के। पौलमी ने अरमान और विशाल के झगड़े को देख पूछा की ‘यह अभी भी हो रहा है’? इसपर जवाब देते हुए शिवानी बोलीं, ‘जाकर खुद देख लो, मुझे कैसे पता चलेगा’? शिवानी की इस बात पर पौलोमी को गुस्सा आ गया और उन्होंने शिवानी को तमीज से बात करने के लिए कहा। जिस पर शिवानी ने पौलोमी को कहा, ‘मत करो बात, तुम जैसी लड़कियां तो।
