Awaaz India TV
Entertainment Junction Top Headlines

Bigg Boss OTT 3 : सजा मिलने के बाद बेहोश हुईं Shivani Kumari ।

Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस के घर में आये दिनों धमाके होते रहते है। फैंस को हर दिन नए ड्रामे देखने मिलते है।बीते एपिसोड में बह एक ड्रामा देखने मिला।सजा मिलने के बाद शिवानी कुमारी बेहोश हो गयी। दरअसल, पिछले दिनों शिवानी कुमारी ने पौलमी दास के कपड़ों पर कमेंट किया था। शिवानी कुमारी ने कमेंट किया था कि वो इतने डीप नेक कपड़े कैसे पहन लेती हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)


इसके बाद उन्होंने पौलोमी को ‘तुम जैसी लड़कियां…’ कहा जिसके कारण पौलोमी और शिवानी के बीच खूब बहस हुई। वह बीते दिन बिग बॉस ने सभी को घर के लिविंग एरिया में बुलाया। इसके बाद बिग बॉस ने शिवानी और रणवीर शौरी को सबसे माफी मांगे कहा।रणवीर तो सबसे माफी मांगते दिखाई दिए लेकिन शिवानी ने कहा कि वह कुछ भी टास्क करेंगी, लेकिन माफी नहीं मांगेगी। यह बात बोलते हुए वह बेहोश हो गईं। जिसके बाद अरमान मलिक उनको मेडिकल रूम में लेकर गए।

दरअसल, शिवानी और पौलोमी की लड़ाई की शुरुआत कुछ इस तरह हुई के। पौलमी ने अरमान और विशाल के झगड़े को देख पूछा की ‘यह अभी भी हो रहा है’? इसपर जवाब देते हुए शिवानी बोलीं, ‘जाकर खुद देख लो, मुझे कैसे पता चलेगा’? शिवानी की इस बात पर पौलोमी को गुस्सा आ गया और उन्होंने शिवानी को तमीज से बात करने के लिए कहा। जिस पर शिवानी ने पौलोमी को कहा, ‘मत करो बात, तुम जैसी लड़कियां तो।

Related posts

एक बार फिर 2007 की तरह Mumbai के रास्तों पर Team India संग छायेगा ख़ुशी का माहौल

Awaaz India TV

CAA Notification: देशभर में लागू हुआ CAA, केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना

Awaaz India TV

कच्छे में आते थे Awadh Ojha सर, सेक्स की बातें करते थे–Dehli के चर्चित कोचिंग-गुरू पर छात्रा के गंभीर आरोप

Awaaz India TV

Supreme Court का फैसला, अब SC-ST में से अतिपिछड़े वर्ग को राज्य सरकारें दे सकेंगी आरक्षण

Awaaz India TV

PM Modi Oath Ceremony: Modi Cabinet 2024 की लिस्ट तैयार, अब घोषणा होना बाकी।

Awaaz India TV

“AMKDT” Trailer Release : 13 जून को होगा अजय-तब्बू की फिल्म ‘Auron Mein Kahan Dum Tha’ का Trailer Release ।

Awaaz India TV

Leave a Comment