Bihar Train Tragedy: भारत में रेल हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसे में ही एक और ट्रेन हादसा देखने मिल रहा है। बिहार के समस्तीपुर जिले में बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंट गई। हादसा समस्तीपुर के पूसा स्टेशन के पास घटी। घटना के बाद ट्रेन में मौजूद यात्री दहशत में आ गए। हालांकि तत्काल सोनपुर रेलमंडल के अफसर और इंजीनियर मौके पर पहुंचे और ट्रेन को जोड़कर उसे रवाना करने के प्रयास में जुट गए।
बिहार के दरभंगा से नई दिल्ली जा रही 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस सोमवार को हादसे का शिकार हो गई। ट्रेन दो हिस्सों बंट गई। ट्रेन समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेल खंड के पूसा स्टेशन के पास दो हिस्सों में बंटी। ट्रेन के दो हिस्सों में बंटने की सूचना मिलते ही सोनपुर मंडल के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। हादसे के बाद ट्रेन पूसा स्टेशन के पास ही खड़ी थी। घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर भारी संख्या में आसपास के ग्रामीण जुट गए हैं। सोनपुर रेल मंडल के एक अधिकारी ने बताया कि इंजन और डिब्बों को जोड़ने वाला कपलिंग टूटने से हादसा हुआ है। हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं, ट्रेन दिल्ली के लिए रवाना हो गई है।