Arvind Kejriwal Bail: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने आबकारी नीति मामले में शुक्रवार को उन्हें अंतरिम जमानत दे दी है। केजरीवाल को यह जमानत ED की केस में दी गयी है लेकिन, CBI का एक केस अलग से उन पर चल रहा है। वही उनकी अंतरिम जमानत पर सियासत भी शुरू हो गई है। बीजेपी के उम्मीदवारों ने सीएम पर निशाना साधना शुरू कर दिया है।
अरविन्द केजरीवाल के अंतरिम जमानत पर बीजेपी लीडर शहज़ाद पूनावाला ने ANI के साथ बात करते हुए कहा, “AAP आज किस बात का जश्न मना रही है?… न तो अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आ रहे हैं और न ही उन्हें निर्दोष घोषित किया गया है। इसके विपरीत, SC के इस आदेश में, उन्हें (अरविंद केजरीवाल) सलाह दी गई है कि जब इस तरह के गंभीर आरोप लगाए जाते हैं”।
#WATCH | On the Supreme Court granting interim bail to Delhi CM Arvind Kejriwal, BJP leader Shahzad Poonawalla says, “What is AAP celebrating today?… Neither Arvind Kejriwal is coming out of jail nor has he been declared innocent. On the contrary, in this order of SC, he… pic.twitter.com/h1Ueptxy6S
— ANI (@ANI) July 12, 2024
आगे शहज़ाद पूनावाला ने कहा, “एक संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति के खिलाफ, उन्हें यह तय करना चाहिए कि वह पद पर बने रहेंगे या वह इस सलाह को आदेश मानकर इस्तीफा दे देंगे, अगर अंतरिम राहत बरी होने का सबूत बन जाती है, तो मनीष सिसौदिया को भी नहीं मिली है अब तक जमानत, क्या इसका मतलब वह दोषी है?”।