Scam Story : scam और उनके scaming के तरीके दिनबदिन बढ़ते जा रहे है। ठगो ने आज काल नयी- नयी तरकीब से लोगो को ठगना शुरू किया है। वही हाल ही में बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक्टर मनमीत सिंह (Manmeet Singh) से अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए एक कहानी बया की। जिसमें उन्होंने बताया की एक व्यक्ति उन्हें कैसे ठग करना चाहता था।
View this post on Instagram
मनमीत सिंह (Manmeet Singh) सिर्फ एक्टर ही नहीं वो एक जाने माने Restaurants के मालिक भी है। उन्होंने अपने Restaurants ( Mr Singh’s Tandoori Hut by RPD Mumbai) से जुड़े एक Scam के बारे में बात की। उन्होंने कहा , उनके Restaurants मैं किसी शख्स ने खाना आर्डर किया 1450 रुपये में, पर उस शख्स से पेमेंट की 14,500 की। मनमीत सिंह (Manmeet Singh) ने ये बात अपनी बेटी को बताई। थोड़ी देर बाद उस शख्स का फ़ोन आ गया और कहने लगा , ” माफ़ कीजिये मेने गलतीसे 14,500 की पेमेंट कर दिए ” तब मनमीत सिंह (Manmeet Singh) ने कहा आप आके Cash लेके चले जाओ , आप पास ही रहते हो तो। थोड़ी बहस के बाद मनमीत सिंह (manmeet singh) ने देखा की जो 14,500 की पेमेंट का मैसेज आया था वोह पर्सनल नंबर था , पैसे कभी उनके अकाउंट में आये ही नहीं थे।
बता दे की अगर कभी कोई Online Payment होती है तोह उसका मैसेज पर्सनल नंबर से नहीं आता। इन ही छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देने के कारण से मनमीत सिंह (Manmeet Singh) बड़े scam से बच गए। वही वीडियो के अंत में उन्होंने कहा , अगर इस वीडियो को नहीं शेयर करना हो तो ठीक है, पर इस मैसेज को जरूर अपने दोस्त को भेजो जो भी business और कोई और ऐसे काम करते है।
वही बता दे की मनमीत सिंह (Manmeet Singh) भारतीय एक्टर और मॉडल है। उन्होंने अभी तक रंग दे बसंती (2006), रब ने बना दी जोड़ी (2008), बैंड बाजा बारात (2010), ABCD (2012), बॉम्बे to बैंकाक (2008), वेक उप सिंह (2016), स्निफ्फ (2017) इन सभी फिल्मो में काम कर चुके है।