बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर (Bollywood Actor Shahid Kapoor) जल्द ही एक ‘ऐक्शन’ फिल्म ‘अश्वत्थामा: द सागा कंटीन्यूज़’ (Ashwatthama-The Saga Continues ) में नज़र आने वालें है। शाहिद कपूर ने इंस्टाग्राम पर खुद अश्वत्थामा- द सागा कंटीन्यूज़ के बारे में फ़ैन्स को जानकारी दी।
View this post on Instagram
शाहिद कपूर हाल ही में ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में नजर आए थे। तो वहीं ‘अश्वत्थामा: द सागा कंटीन्यूज़’ अश्वत्थामा के जीवन पर प्रकाश डालेगी। वैसे तो मेकर्स ने अभी तक फिल्म के रिलीज डेट को लेकर कोई घोषणा नहीं की है। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि शाहिद कपूर की फिल्म अश्वत्थामा-द सागा कंटीन्यूज़ 2025 तक रिलीज हो सकती है।