Train Accident Viral Video: हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था। वीडियो में देखा जा सकता था के, एक चलती ट्रेन के बंद बोगी के दरवाजे पर कुछ आदमी लटक कर यात्रा कर रहे है। उसी वक्त एक युवक सिग्नल के रोड से टकराकर चलते ट्रेन से गिर जाता है। यह वीडियो पास से गुजर रही एक AC लोकल के में यात्री के द्वारा लिया गया था।
Sir/ Madam,
The person who had fallen down sustained injuries but survived. This is an old video of June 2022. We request you to please don’t create panic by spreading old videos.
We are continuously adding new lines and suburban services to the system. https://t.co/8vo0GsxBZu— DRM Mumbai CR (@drmmumbaicr) July 26, 2024
वही इस वायरल वीडियो को कई लोगों ने अपने सोशल मीडिया साइड पर जाकर फिर से अपलोड किया है। और यह वीडियो क्लिप और तेजी से वायरल हो रही है। इसी बिच डिविजनल रेलवे मैनेजर (DRM) ने पोस्ट किए वीडियो को रि-पोस्ट कर एक जानकारी दी है। पोस्ट में DRM ने लिखा है, “जो व्यक्ति नीचे गिरा था उसे चोटें आईं लेकिन वह बच गया। यह जून 2022 का एक पुराना वीडियो है। हमारा आपसे अनुरोध है कि कृपया पुराने वीडियो फैलाकर दहशत पैदा न करें।हम सिस्टम में लगातार नई लाइनें और उपनगरीय सेवाएं जोड़ रहे हैं”।