Abhishek & Aishwarya Divorce Rumours: अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की शादी को 17 साल हो चुके हैं। पर पिछले कुछ समय से दोनों के बीच अनबन की खबरें भी तेज हैं। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में यह कपल शरीक तो हुआ, लेकिन अलग-अलग पहुंचने पर इनके बीच सब कुछ ठीक नहीं होने की खबरों ने तूल पकड़ लिया। मामला और भी गरम हो गया, जब अभिषेक ने इंस्टाग्राम पर तलाक से जुड़ी एक पोस्ट को लाइक किया। अब इसका असली कारण सामने आ चुका है।
रेडिट पर एक पोस्ट सामने आई है, जिसमें एक अखबार में तलाक पर छपे लेख का जिक्र है। उस लेख में ऐश्वर्या के करीबी दोस्त और मुंबई के नामचीन साइकियाट्रिस्ट डॉक्टर ज़िराक मार्कर के इनपुट शामिल थे। उस पोस्ट को अभिषेक बच्चन ने लाइक किया। इसी बात को लेकर ऐश्वर्या से उनके खराब संबंध की अफवाह फैलने लगी। उस पोस्ट में लिखा था, ‘जब प्यार करना आसान नहीं रह जाता। लंबे समय से शादीशुदा कपल अब अलग हो रहे हैं। इनके फैसले आखिर किस कारण से प्रभावित हैं और ग्रे तलाक के बढ़ने का कारण क्या है?’
बता दें कि ऐश्वर्या और ज़िराक मुंबई में जय हिंद कॉलेज में साथ-साथ पढ़ते थे। ज़िराक और उनकी पत्नी, पैरेंट कोच प्रिया मार्कर अक्सर ऐश्वर्या, अभिषेक और उनकी बेटी आराध्या बच्चन के साथ छुट्टियां मनाते देखे जाते हैं।
बहरहाल अभिषेक द्वारा तलाक की इस पोस्ट को लाइक करने का असल कारण सामने आने के बाद इन दोनों के फैन्स ने चैन की सांस ली है। एक ने कमेंट किया, ‘क्या ये सिर्फ मैं ही था, जिसे लगा कि अभिषेक के पोस्ट को पसंद करने का कोई दूसरा मतलब नहीं था और वह बस ऐसे ही किया गया था।’ एक अन्य ने कमेंट किया, ‘अच्छा है इनके बीच ऐसा कुछ नहीं है।’