यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav)की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सागर ठाकुर की पिटाई के बाद हरियाणा के गुरुग्राम में एल्विश यादव के ख़िलाफ़ दर्ज हुआ है। दरअसल इससे पहले एल्विश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था और उसमें एल्विश यादव एक युवक को बुरी तरह पीटते नजर आए थे।
@gharkekalesh pic.twitter.com/29urS4D5nS
— Arhant Shelby (@Arhantt_pvt) March 8, 2024
वायरल वीडियो में एल्विश को एक युवक की पिटाई करते देखा जा सकता है।तक़रीबन 5 मिनट की वायरल क्लिप में एल्विश एक मॉल के शोरूम में आते ही उस युवक पर बुरी तरह हाथ चलाने लगे थे। दावा किया जा रहा है कि एल्विश उसे भद्दी भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने तक की धमकी भी दी थी. वायरल वीडियो में नज़र आ रहे शख़्स का नाम सागर ठाकुर बताया जा रहा है। तो वहीं अब सागर ठाकुर एल्विश यादव के खिलाफ आईपीसी के सेक्शन 147, 149, 323 और 506 के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
I was brutally attacked and assaulted by @ElvishYadav, who openly issued death threats to me. All the evidence is available on the internet. But, When I went to the police station to file an FIR, the SHO lodged it under IPC 147, 149, 323, and 506. Unfortunately, these are… pic.twitter.com/UC2U4n1Gee
— Maxtern (@RealMaxtern) March 8, 2024
सागर ठाकुर के यू-ट्यूब अकाउंट पर 16 लाख से अधिक सब्सक्राइबर, इंस्टाग्राम पर 8,90,000 फॉलोअर्स और ‘एक्स’ पर 2,50,000 फॉलोअर्स हैं. सागर ठाकुर ने एक्स पर वीडियो जारी कर अपनी बात रखी है।