Awaaz India TV
Entertainment Junction Top Headlines

बड़े पर्देपर रिलीज़ हुई “Kill”, Box Office में पहले दिन कितना कमा सकती है ?

KILL Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रहे लक्ष्य लालवानी की लेटेस्ट फिल्म “KILL” शुरवाती से काफी चर्चे में रही। वही “KILL” आज (5 जुलाई) को बड़े पर्देपर रिलीज़ हो चुकी है। रिलीज़ के पहले फिल्म को मिले प्यार को देख उम्मीद है की फिल्म अच्छा प्रदर्शन करेगी। वही एक दर भी है क्यों की प्रभास की “Kalki 2898 AD” अभी भी सिनेमा घरों में राज कर रही है।  ऐसे में “KILL” का  प्रदर्शन कैसा होगा यह सोच में डाल देने वाला है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, “KILL” से बॉक्स ऑफिस पर औसत शुरुआत की उम्मीद की जा रही है। फिल्म के पहले दिन 1-2 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने की संभावना है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dharma Productions (@dharmamovies)

“KILL”  एक बहुत ही हार्डकोर और खतरनाक एक्शन फिल्म है। फिल्म की कहानी एक कमांडो के इर्द गिर्द घूमती है। जब सेना के कमांडो अमृत को पता चलता है कि उसकी प्रेमिका तूलिका उसकी इच्छा के विरुद्ध लगी हुई है, तो वह अरेंज मैरिज को पटरी से उतारने की एक साहसी खोज में नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन में सवार हो जाता है। लेकिन जब निर्दयी फानी के नेतृत्व में चाकू चलाने वाले चोरों का एक गिरोह ट्रेन में निर्दोष यात्रियों को आतंकित करना शुरू कर देता है, तो अमृत उन्हें अपने आसपास के लोगों को बचाने के लिए मौत को धता बताने वाली हत्या की होड़ में खुद पर ले जाता है – जो एक विशिष्ट आवागमन होना चाहिए था उसे एड्रेनालाईन-ईंधन वाली रोमांच की सवारी में बदल देता है।

“KILL” यह फिल्म निखिल गणेश भट द्वारा डायरेक्ट और करण जौहर, गुनीत मोंगा, अपूर्व मेहता और अचिन जैन द्वारा निर्मित की गयी है। फिल्म में लक्ष्य, राघव जुयाल, तान्या मानिकतला और अभिषेक चौहान मुख्य किरदार निभा रहे है। इनके अलावा हर्ष छाया, मीनल कपूर, अद्रिजा सिन्हा, और आशीष जी. विद्यार्थी जैसे कई दिग्गज कलाकार भी नजर आएंगे।

 

Related posts

Kush Shah उर्फ ​​गोली ने 16 साल बाद “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” को कहा Goodbye।

Awaaz India TV

गाजियाबाद में झुग्गी झोपडी में रह रहे लोगों को हिंदू रक्षा दल के लोगों ने बांग्लादेशी बताकर पिटा ।

Awaaz India TV

Javed Akhtar Reply to Troll: Javed Akhtar ने ‘गद्दार का बेटा’ Troll को दिया करारा जवाब।

Awaaz India TV

उत्तर प्रदेश के जिला सुल्तानपुर में 5 बदमाशों ने दिनदहाड़े लूटी ज्वैलरी शॉप।

Awaaz India TV

Supreme Court के कांवड़ मार्ग पर स्थित भोजनालयों के नेमप्लेट की रोक पर Congress नेता Pawan Kheda ने दी प्रतिक्रिया ।

Awaaz India TV

छापे की कार्रवाई, मशहूर शिक्षाविद् Khan सर की Coaching Class पर लगा ताला

Awaaz India TV

Leave a Comment