IGI Airport Electricity Down : दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सोमवार को अचानक बिजली हुई गुल। ग्रिड फेल होने की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर करीब दो मिनट तक बिजली गायब रही। लाइट जाने के कारण एयरपोर्ट पर अफरा तफरी मच गयी। जीएमआर के मुताबिक अब सब कुछ सामान्य है। बता दे की, आपात स्थिति से निपटने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट के पास दो दिन के पॉवर बैकअप का इंतजाम रहता है। बैकअप होने के कारण कुछ ही सेकेंड में टिकट काउंटर और अन्य सुविधाएं सामान्य तौर पर चालू हो गईं।
T3 terminal #delhi #airport totally chocked due to power failure! No counter , No digi yatra , nothing functioning. This is shocking.#delhiairport #terminal3 @DelhiAirport @AAI_Official pic.twitter.com/kw4Xkh84mo
— Siddharth Malik (@SidMalik28) June 17, 2024