Awaaz India TV
Top Headlines

Jabalpur Viral Video: हेलमेट चेकिंग के दौरान भेदभाव का लगाया आरोप।  

Jabalpur Viral Video: मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में एक महिला के पुलिस वालों के सामने रोने और फिर पुलिस अधिकारी काउस महिला को हाथ जोड़ने का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। यह वीडियो शहर के विजय नगर इलाके में पुलिस के हेलमेट चेकिंग के दौरान लिया गया था।  हेलमेट चेकिंग के दौरान एक महिला के ड्रामा से लोग जमा होने लगे और हड़कम्प मच गया।

असल बात यह है की , हाईकोर्ट के सकती के बाद मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा हेलमेट चेकिंग के दौरान यह अजीब मामला सामने आया है। विजयनगर थाना क्षेत्र में पुलिस सड़क किनारे बिना हेलमेट के वाहन चलाने वालों की धर पकड़ कर रही थी, इसी बीच एक महिला को पुलिस ने बिना हेलमेट गाड़ी चलाते हुए  लिया तो उस महिला ने ड्रामेबाजी करते हुए पुलिस के लिए आफत ही खड़ी कर दी। महिला को जैसे ही पता चला कि उसके खिलाफ चालान कट रहा है और उसे जुर्माने के रूप में रकम की अदायगी करनी पड़ेगी तो वह ड्रामे पर उतर आई। कभी जोर-जोर से चिल्लाने लगी तोह कभी तेज़ आवाज़ में चिल्लाती तो कभी चीख चीख कर रोने लगती। महिला ने काफी देर तक जमकर हंगामा मचाया।इसी दौरान कई पुलिसकर्मियों ने उस महिला को समझाने की कोशिश की लेकिन महिला ने किसी एक नहीं सुनी।

हंगामा करने के बाद महिला ने पुलिस पर आरोप लगाया की कार्रवाई भेदभाव पूर्ण तरीके से चल रही है। सड़क पर सैकड़ो की तादाद में लोग बिना हेलमेट के ही गाड़ी चला रहे हैं लेकिन चुनिंदा लोगों को ही पकड़ रही है और उनके खिलाफ ही जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है। काफी देर तक चले इस हंगामा के बाद जब पुलिस अधिकारियों पोहचे तोह उन्होंने ने महिला को नियमों का हवाला देते हुए कारवाई का डर दिखाया तब जाकर वह शांत हुई।

Related posts

Chembur LPG Cylinder Blast : LPG सिलेंडर के कारण हुआ Blast, 9 लोग घायल।  

Awaaz India TV

Lalu Yadav के बयान पर Chirag Paswan का पलटवार, कहा अपने कार्यकर्ताओं को व्यस्त रखने के लिए कह रहे हैं।

Awaaz India TV

Duplicate Railway Officer बन युवाओं से 14 लाख की ठगी करने वाला आरोपी Arrested।

Awaaz India TV

Kangana Ranaut Slapped : Kangana थप्पड़-कांड के सपोर्टर Vishal Dadlani को Shabana, Sona ने लताड़ा

Awaaz India TV

Two-Tax Regime पर पूर्व वित्त मंत्री श्री  P. Chidambaram की प्रतिक्रिया कहा, दो-कर व्यवस्था एक बुरा विचार है।

Awaaz India TV

Mumbai-Pune Highway : प्राइवेट बस में लगी भीषण आग।

Awaaz India TV

Leave a Comment