Awaaz India TV
Entertainment Junction Top Headlines

Karan Johar : अपना मजाक उड़ता देख दुखी हुए करण जौहर।

Karan Johar : बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस फिल्ममेकर करण जोहर (Karan Johar) फ़िलहाल किसी कारण से खफा है। वही उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी निराशा बया की है। हाल ही में उन्होंने एक टीवी शो के एक कॉमेडियन के बारे में बात की है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट साझा करते हुए कहा की इस कॉमेडियन ने उनकी मिमिक्री बहुत ख़राब तरह से की है।

 

कारण जोहर (Karan Johar) ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा , “मैं अपनी माँ के साथ बैठकर टेलीविजन देख रहा था… और एक प्रतिष्ठित चैनल पर एक रियलिटी कॉमेडी शो का प्रोमो देखा , जिसमें एक कॉमेडियन ने मेरी ख़राब तरीके से नकल कर रहा था। में ट्रोल और फेसलेस लोगों से यह उम्मीद करता हूँ लेकिन , जब खुदके इंडस्ट्री से लोग ही अपमान कर रहे हो वोह भी ऐसे इंसान का जो 25 साल से इस इंडस्ट्री में काम कर रहा हो , यह देख कर मुझे काफी बुरा महसूस होता है।

बता दे की, कारण जोहर (Karan Johar) ने अपने इस पोस्ट में किसी भी विशेष व्यक्त या कड़ी शो का उल्लेख नहीं किया है। वही कारण के इस पोस्ट को देख फैंस और अनेक सोशल मीडिया यूजर का कहना है की वह सोनी के नए कॉमेडी शो “मैडनेस मचाएंगे- इंडिया को हंसाएंगे” के केतन सिंह (Ketan Singh) के बारे में बात कर रहे है। केतन ने शो में कारण जोहर (Karan Johar) की मिमिक्री की थी।

 

Related posts

Anant-Radhika की शादी के दौरान Kardashian बहनों ने मुंबई के Iskcon Temple में पूजा के बाद बच्चों को परोसा खाना।

Awaaz India TV

Bollywood Top 10 : जाने OTT पर कोनसी 10 Movie कर रही है राज।  

Awaaz India TV

Leader of Opposition: 10 साल से खाली पड़े गद्दी पर बैठेंगे Rahul Gandhi।

Awaaz India TV

Modi सरकार के “संविधान हत्या दिवस” मनाने वाले फैसले पर कांग्रेस सांसद Manickam Tagore, का बड़ा बयान।

Awaaz India TV

“Munjya” Day1 Collection : “Munjya” ने पहले दिन Box Office पर जमकर छापे नोट।

Awaaz India TV

UNICEF की Zero Dose Children रिपोर्ट पर Mallikarjun Kharge की प्रतिक्रिया आई सामने कहा- PM को सिर्फ घमंड की परवाह है!

Awaaz India TV

Leave a Comment