Lok Sabha Election 2024 Result : लोकसभा सीटों के नतीजे आने के बाद मंगलवार को राहुल, आज शाम 5.30 बजे से राहुल गांधी (Rahul Gandhi), सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने कांग्रेस पार्टी के दिल्ली मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। राहुल ने कहा, ‘देश मोदी-शाह को नहीं चाहता। उन्होंने कहा कि ये लड़ाई संविधान को बचाने की थी। मैं सच बताऊं तो मेरे माइंड में था कि जब हमारा अकाउंट सीज किया, सीएम को जेल में डाला तब मेरे माइंड में था कि जनता संविधान बचाने लड़ेगी।’ उन्होंने कहा कि वे जनता, इंडिया गठबंधन के पार्टनरों और अपने कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हैं।
#WATCH | On the question of chances of govt formation by INDIA alliance, Rahul Gandhi says, “We will hold a meeting with our alliance partners tomorrow. These questions will be raised and answered there. We won’t make any statements without asking our alliance partners.” pic.twitter.com/8NuhO2YwsE
— ANI (@ANI) June 4, 2024
अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने कहा कि हम रिजल्ट को स्वीकार करते हैं। यह जनता की जीत है। BJP ने एक व्यक्ति के नाम पर वोट मांगे, यह उनकी हार है। चूंकि लोकसभा की 543 में से 542 सीटों पर काउंटिंग जारी है। रुझानों में BJP बहुमत से दूर है। उसे 32 से ज्यादा सीटों का नुकसान दिख रहा है। ऐसे में भारतीय गठबंधन द्वारा सरकार गठन की संभावनाओं के सवाल पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, “हम कल अपने गठबंधन सहयोगियों के साथ बैठक करेंगे। ये सवाल वहां उठाए जाएंगे और उनका जवाब दिया जाएगा। हम अपने गठबंधन सहयोगियों से पूछे बिना कोई बयान नहीं देंगे।”