Awaaz India TV
Desh Ki Baat Top Headlines

 MP Chhindwara Crime : घर में ही निकला हैवान , 8 लोगों को मारकर फिर ली खुदकी जान।  

MP Chhindwara Crime : मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा (Chhindwara) से दिल दहलाने वाली खबर आई है । माहुलझिर थाना क्षेत्र के बोदल कछार गांव में सामूहिक हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में घर के मुखिया ने ही परिवार के 8 लोगों को मौत के घाट पहुंचा दिया।  परिवार की हत्या करने के बाद खुद ले ली फांसी। छिंदवाड़ा (Chhindwara) में रहने वाले दिनेश उर्फ भूरा ने घर में सो रहे परिवार के 8 लोगों की हत्या कर दी। मृतकों में पत्नी, मां, भाई, भाभी, भतीजी-भतीजे शामिल हैं।

आरोपी घर से 150 मीटर दूर जाकर एक पेड़ से फांसी लेकर खुदकी जान ले ली। पड़ोसियों के बुलावे पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पता चला है की , तामिया तहसील में माहुलझिर थाना क्षेत्र का बोदल कछार गांव आदिवासी बहुल है। SP मनीष खत्री (Manish Khatri) दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। उन्होंने बताया कि वारदात 28-29 मई की रात 3 बजे की है। आरोपी दिनेश ने कुल्हाड़ी से 23 साल की पत्नी, 55 वर्षीय मां, 35 साल के भाई, 30 साल की भाभी, 16 साल की बहन, 5 वर्षीय भतीजा और 4 व डेढ़ साल की दो भतीजियों को मार डाला। जिस वक्त आरोपी ने हमला किया, सभी सो रहे थे। पूरे घर में शव बिखरे पड़े थे।

SP ने बताया कि आरोपी की शादी 21 मई को हुई थी। हत्या के पीछे के कारणों का खुलासा अभी तक सामने नहीं आया है। आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद पता चला है की, आरोपी मानसिक रूप से डिस्टर्ब था, उसका इलाज होशंगाबाद में चल रहा था। वही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पुलिस ने पुरे गांव को सील कर दिया है।

Related posts

Earthquake in Maharashtra:महाराष्ट्र के नांदेड़ और परभणी के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके, कोई हताहत नहीं

Awaaz India TV

नामचीन एक्टर मनोज बाजपेयी ने अपना घर बेचा 9 करोड़ रुपए में

Awaaz India TV

Sanjay Singh Claims: अयोध्या से सपा सांसद Awadhesh Prasad को मारने की तैयारी चल रही है?

Awaaz India TV

Reels के लिए दो युवकों ने कच्छ के मुंद्रा समुद्र में उतारी थार, खुद ही मुसीबत में फंस गए।

Awaaz India TV

30 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे महाराष्ट्र का दौरा साथ ही करेंगे विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन।

Awaaz India TV

Aaditya Thackeray Letter: Aaditya Thackeray की सरकार से मांग, बदलना चाहते है इन 2 airports के नाम।

Awaaz India TV

Leave a Comment