Awaaz India TV
Desh Ki Baat Neeti Rajneeti Top Headlines

Mukhtar Ansari Death LIVE Update: गाजीपुर के काली बाग कब्र‍िस्‍तान में चल रही है मुख्तार अंसारी को सुपुर्द-ए-खाक की करने की तैयारी, उमर ने बड़ा आरोप

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की बांदा जेल (Banda Jail) में बंद माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की गुरुवार देर रात मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक़ गाजीपुर जिले (Ghazipur District) के काली बाग के कब्रिस्तान में मुख्तार अंसारी को सुपुर्द-ए-खाक की करने की तैयारी की जा रही है।

#WATCH ग़ाज़ीपुर: काली बाग कब्रिस्तान में गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही है। pic.twitter.com/HJgFAZ8dLy

तो वहीं इससे पहले मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने  कहा कि पूरा देश सब कुछ जानता है। दो दिन पहले मैं उनसे मिलने आया था, लेकिन मुझे इजाजत नहीं मिली। उमर अंसारी ने कहा कि धीमा जहर देने के आरोप पर हमने पहले भी कहा था और आज भी यही कहेंगे।

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने मुख़्तार अंसारी की मौत की न्यायिक जांच की माँग की है। सपा प्रवक्ता आशुतोष वर्मा (Samajwadi Party’s Ashutosh Verma) ने कहा है कि इस घटना की न्यायिक जांच होनी चाहिये. इस घटना के लिये जो दोषी है, उस पर कारवाई होनी चाहिये. पिछले 18 साल से जेल में थे. उन्होंने खत लिखा था. जेल प्रशासन और सरकार के ऊपर सवाल उठाता है. इस घटना की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिये. न्याय सबके साथ एक होना चाहिये. इस सरकार में कैमरे के सामने गोली मारी गई.

मुख्तार अंसारी की मौत पर स्‍वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने एक्‍स पर ल‍िखा, यह स्वाभाविक मौत नहीं हत्या की शाजिस प्रतीत होती है, पहले डाक्टरो की पैनल ने अस्पताल से डिस्चार्ज किया और कुछ घंटो बाद ही उनकी मौत, पारिवारिजनों द्वारा लगाए गये हत्या की साजिश की पुष्टि करती है। अतः पूरे घटना क्रम की जांच मा. उच्च न्यायालय की देखरेख में होना चाहिए यहाँ तक कि पोस्टमार्टम भी मा. उच्च न्यायालय के किसी जज के अभिरक्षण में ही किया जाना चाहिए, जिससे कि न्याय का गला घोटने वालों का चेहरा बेनक़ाब हो सके तथा थानो, जेलों, पुलिस अभिरक्षण में साजिशन किये जा रहे इस प्रकार के हत्याओं के फैशन पर विराम लग सके।

 

Related posts

मातोश्री के बाहर मुस्लिम समाज द्वारा किये धरना प्रदर्शन को संजय राउत ने कहा, सत्ता पक्ष के सुपारी गैंग।

Awaaz India TV

‘हम सभी नागरिक हैं’,PM मोदी के मुस्लिम घुसपैठियों वाले बयान को लेकर प्रकाश आंबेडकर ने साधा निशाना

Awaaz India TV

महाराष्ट्र में धूमधाम से मनाई साहित्य रत्न Annabhau Sathe की 104 वीं जयंती।

Awaaz India TV

महिला ने शेयर की थी लाइव लोकेशन, पुलिस जा पहुंची उसकी लाश तक

Awaaz India TV

Lok Sabha Election 2024 : अनुपमा फेम रुपाली गांगुली Joins BJP।

Awaaz India TV

Kargil Vijay Diwas पर कारगिल विजय श्रद्धांजलि समारोह में PM Modi ने शहीदों को दी सलामी।

Awaaz India TV

Leave a Comment