Awaaz India TV
Desh Ki Baat Top Headlines

Mumbai Local Alert : 3 दिन सेंट्रल रेलवे पर रहेगा घंटों Mega Block!

Mumbai Local Alert : सेंट्रल और हॉर्बर लाइन की लोकल ट्रेनों से रोजाना सफर करने वाले मुंबईकरों को आनेवाले तीन दिन तक आने – जाने में तकलीफ का सामना करना पड़ेगा। आज रात यानी गुरुवार से सेंट्रल रेलवे के ठाणे और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) रेलवे स्टेशन के बीच मेगा ब्लॉक रहेगा। सेंट्रल रेलवे के प्रवक्ता के मुताबिक 63 घंटे के मेगा ब्लॉक की शुरुआत 30 और 31 मई को रात ठाणे से होगी। यह मेगा‌ ब्लॉक 30 और 31 मई की रात 12:30 बजे से 2 जून को दोपहर 15:30 बजे तक होगा। इस दौरान ठाणे रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 5 और 6 को चौड़ा करने का काम होगा।

इसके अलावा CSMT के प्लेटफॉर्म नंबर 10 तथा 11 के विस्तार के लिए 31 मई की रात 12:30 बजे से से 36 घंटे का ब्लॉक लिया जाएगा। यह ब्लॉक 2 जून की दोपहर 12:30 बजे तक चलेगा। तीन दिनों तक चलने वाले इस विस्तारीकरण की वजह से लोकल ट्रेनों के साथ लंबी दूरी की ट्रेनें भी प्रभावित होंगी। कई लंबी दूरी की ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा। हार्बर लाइन की ट्रेनों का संचालन पनवेल से वडाला तक होगा। मेन लाइन यानी सेंट्रल रेलवे की लोकल ट्रेनें CSM के बजाय दादर या भायखला तक ही जाएंगी।

सेंट्रल रेलवे के मुंबई मंडल के DRM रजनीश कुमार गोयल (Rajneesh Kumar Goyal) के अनुसार शुक्रवार को 161, शनिवार को 534, और रविवार को 235 लोकल ट्रेनें रद्द होंगी। इस प्रकार कुल 930 लोकल ट्रेनें रद्द की जाएंगी। इसके साथ ही 444 लोकल ट्रेनें शार्ट टर्मिनेट की जाएंगी यानी उन्हें गंतव्य से पहले ही रोक दिया जाएगा। इसमें शुक्रवार को 7, शनिवार को 306 और रविवार को 131 लोकल ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट होंगी। अलावा इसके, शनिवार को 307 और रविवार को 139 लोकल ट्रेनें यानी कुल 446 लोकल शॉर्ट ओरिजिनेट की जाएंगी। शॉर्ट ओरिजिनेट यानी ट्रेन अपने शुरुआती स्टेशन से कुछ स्टेशन बाद अपनी यात्रा शुरू करती है।

Related posts

Mumbai Viral Video : नशे में धुत हो कर युवती ने की पुलिस से मारपीट।

Awaaz India TV

MSCB Scam: प्रवर्तन निदेशालय ने शरद पवार के पोते रोहित पवार की चीनी मिल को किया कुर्क

Awaaz India TV

Mental Health in Workplace: मानसिक स्वास्थ्य एक महत्वपूर्ण चिंता

Awaaz India TV

Contact lenses ने की एक्ट्रेस Jasmine की आंखें खराब! जानिए Contact lenses से संबंधित सावधानियां

Awaaz India TV

7 जुलाई को झारखंड CM पद की शपथ लेंगे Hemant Soren।

Awaaz India TV

मुंबई में टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज के छात्र की रहस्यमय मौत, पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

Awaaz India TV

Leave a Comment