Awaaz India TV
Desh Ki Baat Neeti Rajneeti Top Headlines

PM Modi Oath Ceremony: मोदी कैबिनेट के शपथ ग्रहण से पहले Ashok Gehlot ने रखी बड़ी मांग।

PM Modi Oath Ceremony: नरेंद्र मोदी आज लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं। वही राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को निशाने पर रखते हुए एक्स पर पोस्ट कर लिखा कहा, कल श्री @narendramodi प्रधानमंत्री पद के लिए शपथ लेंगे। मीडिया की खबरों से लगता है कि इस सरकार की स्थिति कमजोर होने के कारण बिहार और आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा मिलने वाला है।

साथ ही पूर्व CM ने लिखा ,मैं आपको बताना चाहता हूं कि विशेष राज्य के दर्जे या केन्द्र सरकार के विशेष ध्यान की सबसे पहली आवश्यकता राजस्थान को है क्योंकि हमारा राज्य सबसे बड़ा रेगिस्तानी राज्य है। पूरे राज्य में केवल एक छोटे से हिस्से में साल भर बहने वाली नदी है और भौगोलिक स्थितियां चुनौतीपूर्ण हैं। राजस्थान का क्षेत्रफल देश का 10% है परन्तु पानी केवल 1% ही है।

वही नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) से मांग करते हुए अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने आगे लिखा , हमारे यहां गांवों के बीच दूरी इतनी ज्यादा हैं कि बिजली, पानी, सड़क समेत हर सर्विस की डिलीवरी की कॉस्ट बहुत अधिक आती है। उदाहरण के तौर पर यहां जल जीवन मिशन में पानी का एक कनेक्शन लगाने का खर्च कहीं-कहीं 20,000 रुपये से भी ज्यादा है। हमारे यहां के कुछ जिलों का क्षेत्रफल तो देश के राज्यों से भी ज्यादा है। ऐसे में विशेष राज्य के दर्जे की हमारी पुरानी मांग कायम है।

अंत में अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने लिखा ,मैं मनोनीत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मांग करना चाहता हूं कि विशेष राज्य के दर्जे पर पहला हक राजस्थान का है। इसको पूरा किया जाना चाहिए।

Related posts

Wadala Shuttering Incident Video : तेज हवा के कारन बुल्डिंग की Shuttering गिर गयी।

Awaaz India TV

T20 World Cup 2024 : किस टीम के पास होंगे 2 सबसे बड़े Finisher।

Awaaz India TV

‘हम सभी नागरिक हैं’,PM मोदी के मुस्लिम घुसपैठियों वाले बयान को लेकर प्रकाश आंबेडकर ने साधा निशाना

Awaaz India TV

फतेहपुर की कलेक्टर ने एक शख्स को थप्पड़ जड़ा! गई थीं सरप्राइज विजिट में

Awaaz India TV

संसद में Media कर्मियों पर पाबंदी पर पत्रकारों का विरोध, सामने आई Supriya Shrinate की प्रतिक्रिया।

Awaaz India TV

Sengol हटाने की मांग पर बिहार BJP नेता ने कहा, सैम पित्रोदा का जहरीला बयान कांग्रेस और उसके शहजादे की ही सोच थी।

Awaaz India TV

Leave a Comment