Awaaz India TV
Desh Ki Baat Top Headlines

“मुझे जेल में डाल दो, पर मेरी बीवी के पास मत भेजो”– एक पत्नी पीड़ित ‘मिसिंग’ इंजीनियर ने की पुलिस से रिक्वेस्ट

Bengaluru Missing Engineer: 4 अगस्त को लापता हुआ बेंगलुरु का एक इंजीनियर विपिन गुप्ता गुरुवार को नोएडा के एक मॉल के पास मिला। वह मॉल से मूवी देखकर बाहर निकल रहा था। उत्तरी बेंगलुरु के इस व्यक्ति को पुलिस शुक्रवार को वापस बेंगलुरु ले आई।सूत्रों के अनुसार , मॉल से बाहर आने पर उस इंजीनियर से जब सिविल ड्रेस में मौजूद पुलिस अधिकारियों ने बात की और उससे घर लौटने को कहा तो उसने साफ इंकार कर दिया। उसने पुलिस से विनती की कि उसे जेल में डाल दिया जाए, लेकिन वापस उसकी पत्नी श्के पास न भेजा जाए।

उसने कहा, “आप मुझे जेल में डाल दीजिए, मैं वहीं रहूंगा… लेकिन वापस अपनी बीवी के पास नहीं जाऊंगा।” आखिरकार, वह तब जाने को राजी हुआ जब पुलिस ने उसे बताया कि उसकी पत्नी द्वारा दर्ज कराई गई गुमशुदगी की शिकायत केवल उसकी मौजूदगी में ही बंद की जा सकती है।

पुलिस को दिए गए बयान में इंजीनियर ने बताया कि उसकी पत्नी उसे बात-बात में परेशान करती है, प्रताड़ित करती है। उसने कहा,”मैं उसका दूसरा पति हूं। जब मैं उससे तीन साल पहले मिला था, तब वह तलाकशुदा थी और उसकी एक बेटी थी, जो करीब 12 साल की थी। मैं कुंवारा था और उससे शादी करने के लिए राजी हो गया। हमारी एक आठ महीने की बेटी भी है… मेरी पत्नी मेरी आजादी की दुश्मन है! अगर मेरी प्लेट से चावल का एक दाना या चपाती का एक टुकड़ा भी गिर जाता है तो वह मुझ पर चिल्लाती है!…मुझे उसके अनुसार कपड़े पहनने चाहिए; मैं अकेले चाय का आनंद लेने के लिए बाहर नहीं जा सकता…।”

उसने यह भी बताया कि घर से निकलकर सबसे पहले वह बस से तिरुपति गया, और फिर उधर से ट्रेन पकड़कर भुवनेश्वर पहुंचा। वहां से वह दिल्ली गया और फिर नोएडा चला गया। चूंकि उनकी पत्नी ने उसके लापता होने की घोषणा करते हुए उसके वीडियो और तस्वीरें ऑनलाइन अपलोड की थीं, इसलिए उसने अपना हुलिया बदलने की सोची और सिर मुंडवा लिया।

ख़बर के अनुसार इंजीनियर के लापता होने के बाद उसकी पत्नी श्रीपर्णा दत्ता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर दावा किया था कि पुलिस उनके लापता पति का पता लगाने के लिए पर्याप्त प्रयास नहीं कर रही है। उसने अपने पति के अपहरण की आशंका भी जताई थी‌‌। नेटिजंस भी उसकी पत्नी के समर्थन में आ गये। इस लिहाज से पुलिस पर प्रेशर पड़ रहा था‌। शुरुआती जांच के दौरान पुलिस को इंजीनियर का कोई सुराग नहीं मिला, क्योंकि उसने अपना मोबाइल फोन बंद कर रखा था।

पुलिस ने बस डिपो, ट्रेन स्टेशनों और हवाईअड्डे पर लगे कई सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की , लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। घर से भागकर नोएडा पहुंचे इंजीनियर ने जब एक नया सिम खरीदा और अपने पुराने फोन पर इसका इस्तेमाल किया तो लोकेशन ट्रैश कर  पुलिस उसका पता लगाने में सफल रही।

Related posts

UP के गोंडा में पटरी से उतरे Dibrugarh Express के 10 डिब्बे, 4 की मौत और कई घायल

Awaaz India TV

अक्षय कुमार ने हाजी अली दरगाह को दान किए 1 करोड़ 21 लाख

Awaaz India TV

Hapur Toll Plaza Viral Video: टोल मांगने पर बुलडोजर चालक ने टोल बूथ कर दिया ध्वस्त।

Awaaz India TV

Victims Of Casting Couch : Ravi Kishan कैसे बचे Casting Couch से! किस्सा उन्हीं की जुबानी

Awaaz India TV

प्रयागराज में कंप्टीशन एग्जाम की तैयारी कर रही छात्रा की कोचिंग सेंटर की छत से गिरकर हुई मौत

Awaaz India TV

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीर सावरकर की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की, बोले – देश हमेशा याद रखेगा उनकी वीरता

Awaaz India TV

Leave a Comment