Awaaz India TV
Desh Ki Baat Neeti Rajneeti Top Headlines

Modi सरकार के “संविधान हत्या दिवस” के निर्णय पर सामने आयी कई पार्टी के प्रतिक्रिया।

Samvidhaan Hatya Diwas on Emergency: मोदी सरकार ने 25 जून को ‘संविधान हत्या दिवस’ के रूप में मनाने का फैसला किया है। 1975 में इसी दिन आपातकाल की घोषणा की गई थी। केंद्र के इस फैसले पर कांग्रेस के कई उम्मीदवारों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। साथ ही अन्य पार्टी के उम्मीदवारों ने भी अपने मत रख है कई प्रतिक्रिया दी है।

‘संविधान हत्या दिवस’ पर बयान देते हुए कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा, “आपातकाल के बाद, कांग्रेस पार्टी ने इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, मनमोहन सिंह और पी. वी. नरसिम्हा राव के साथ इस देश पर शासन किया है।” इस देश के लोगों ने कांग्रेस पार्टी में विश्वास बहाल किया.”।

वही केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी कहना है, “इंदिरा गांधी ने 1975 में जो कुछ किया वह लोकतंत्र की हत्या थी. लोग इसे भूल नहीं सकते. हमें हमेशा इस बात से अवगत रहना चाहिए कि कांग्रेस ने संविधान के साथ क्या किया… हर किसी को वह दिन याद रखना चाहिए…”

समाजवादी पार्टी के नेता फखरुल हसन चांद ने कहा, “बीजेपी सरकार में एजेंसियों और कानूनों का दुरुपयोग किया गया और विपक्ष के कई नेता परेशान थे. आपातकाल, चाहे घोषित हो या अघोषित, लोकतंत्र के लिए सही नहीं है. यह लोकतंत्र को कमजोर करता है. अगर कांग्रेस पार्टी 1975 में आपातकाल के लिए माफ नहीं किया जा सकता, आज की स्थिति के लिए बीजेपी को माफ़ नहीं किया जा सकता.”

Related posts

Lok Sabha Election 2024 Result :अयोध्या में रामजी का आशीर्वाद मिला एक दलित को।

Awaaz India TV

यूपीएस पेंशन योजना लागू करने वाला देश का पहला राज्य बना महाराष्ट्र, लाभ मिलेगा 16 लाख कर्मचारियों को

Awaaz India TV

Two-Tax Regime पर पूर्व वित्त मंत्री श्री  P. Chidambaram की प्रतिक्रिया कहा, दो-कर व्यवस्था एक बुरा विचार है।

Awaaz India TV

Happy Mother’s Day : माँ के प्रति समर्पण और आभार का प्रतीक।

Awaaz India TV

दलित संगठन बीजेपी विधायक राजेश चौधरी के पुतले के बाद हापुड़ पुलिस एक बार फिर कंगना रनौत का पुतला लेकर भागी।

Awaaz India TV

राष्ट्रीय हिंदू वीर सेना के सदस्य सत्यम पंडित के चेतावनी वाले वीडियो पर UP गाजियाबाद पुलिस ने दर्ज की FIR ।

Awaaz India TV

Leave a Comment