Virar Rickshaw Incident: विरार-चंदनसरा एक रिक्शा पलट कर सीधे नाले में गिरने की खबर सामने आई है। यह घटना रात की है जब विरार-चंदनसरा रोड पर रायपाड़ा में एक रिक्शा पलट कर सीधे नाले में जा गिरा। सूत्रों के अनुसार रात करीब 11.15 बजे उमाशंकर राधेश्याम बेनबाशी विरार फाटा से विरार की ओर रिक्शा लेकर जा रहे थे। तभी अचानक रायपाड़ा के पास सामने से आ रहे वाहन की रोशनी उनकी आंख पर पड़ी, रिक्शा चालक की नजर सामने से हट गयी।
रिक्शा चालक और रिक्शा 20 फीट ऊपर उड़कर नाले में जा गिरे।हालाँकि राहत की बात यह रही के रिक्शा चालक की जान बच गई। लेकिन हादसा होते ही स्थानीय लोग बचाव के लिए दौड़े और रिक्शा चालक को बाहर निकाला। परिजनों ने रिक्शा चालक को विरार ग्लोबल सिटी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इस बीच नाले में गिरे रिक्शा को JCB की मदद से बाहर निकाला गया l