Awaaz India TV
Desh Ki Baat sports Top Headlines

T20 World Cup 2024: सिखों के खिलाफ किए गये अपने कमेंट पर पाकिस्तानी खिलाड़ी ने माफी मांगी ।

T20 World Cup 2024: हाल ही में  T20 World Cup 2024 में हुए भारत-पाक मैच के दौरान पाकिस्तान के पूर्व विकेट कीपर कामरान अकमल (Kamraan Akhmal) ने अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) पर नस्लवादी टिप्पणी की थी जिस पर लोगों ने उनकी बहुत लानत मलामत की।अब भारत के पूर्व महान स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने कामरान अकमल (Kamraan Akhmal) को करारा जवाब दिया है।

दरअसल 9 जून को न्यूयॉर्क में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया था। आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराया। मैच के दौरान कामरान अकमल (Kamraan Akhmal) और पाकिस्तान के खेल पत्रकार ने भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के धर्म का मजाक उड़ाया था। कामरान ने एक शो में कहा कि 12 बज गए हैं, इसलिए अर्शदीप को अंतिम ओवर नहीं देनी चाहिए। इसके बाद खेल पत्रकार शाहिद हाशमी (Shahid Hashmi) ने अधूरी बात को पूरा करते हुए आगे कहा कि 12 बजे किसी सिख को तो ओवर नहीं देनी चाहिए।

कामरान अकमल (Kamraan Akhmal) और पाकिस्तानी खेल पत्रकार के इस शर्मनाक बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने अपने X हैंडल पर लिखा, “लानत है तेरे पर कामरान अकमल (Kamraan Akhmal)। अपना गंदा मुंह खोलने से पहले तुम्हें सिखों का इतिहास जानना चाहिए। हम सिखों ने तुम्हारी माताओं और बहनों को तब बचाया जब आक्रमणकारियों ने उनका अपहरण कर लिया था, उस समय भी 12 बज रहे थे।”

आखिर अपने क्रिकेट जगत और सोशल मीडिया पर हो रही इस थू-थू के बाद अपने इस शर्मनाक कमेंट पर कामरान अकमल (Kamraan Akhmal) ने माफी मांग ली है। उन्होंने हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) को टैग करते हुए अपने X हैंडल पर लिखा, “मुझे अपनी हालिया टिप्पणियों पर गहरा खेद है और मैं ईमानदारी से माफी मांगता हूं। मेरे शब्द अनुचित और अपमानजनक थे। मैं दुनिया भर के सिखों का अत्यंत सम्मान करता हूं और मेरा इरादा कभी किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था। मैं सचमुच क्षमा चाहता हूं।”

 

Related posts

IPL 2024 KKR Win : बेटी को गले लगकर खूब रोये Shah Rukh Khan।

Awaaz India TV

मराठी सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेता विजय कदम को शारद पवार ने दी श्रद्धांजलि।

Awaaz India TV

उत्तर प्रदेश के हाथरस में उधारी के पैसे मांगने गया तो 30 वर्षीय युवक की हत्या कर करदी गयी।

Awaaz India TV

दोबारा नहीं होगा NEET एग्जाम, Supreme Court का फैसला

Awaaz India TV

राहुल गांधी का बड़ा ऐलान, किया 30 लाख नौकरी देने और पेपर लीक रोकने के लिए क़ानून लाने का किया वादा

Awaaz India TV

अमेरिकी सांसद Rich McCormick का दावा, बोले- Narendra Modi फिर बनेंगे प्रधानमंत्री

Awaaz India TV

Leave a Comment