Thane burglary case :ठाणे पुलिस आयुक्तालय के अंतर्गत आने वाले श्रीनगर पुलिस स्टेशन में सेंधमारी का मामला दर्ज किया गया। ठाणे क्राइम ब्रांच यूनिट 5 को जानकारी मिली थी श्रीनगर पुलिस थाने में सेंधमारी करने वाले मुख्य आरोपी यह ठाणे के वागले स्टेट परिसर में चांदी और सोना चुराए हुए ज्वेलरी को बेचने वागले स्टेट परिसर में आनेवाला है। क्राइम ब्रांच यूनिट 5 ने जाल बिछाकर आरोपी राजू मोहम्मद जोनल उर्फ बंगाली को गिरफ्तार किया और उसके पास से 1 लाख 13 हजार का सोना और चांदी जब्त किया।
ठाणे क्राइम ब्रांच यूनिट 05 द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी राजू मोहम्मद जोनल उर्फ बंगाली ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह त्रिपुरा से ठाणे आया करता और ठाणे और उसके आसपास के परिसर में सेंधमारी करने विमान से प्रवास करता था।और यहां पर महीने भर पहले घरों की रेकी करता उसके बाद मौका मिलते ही घरों की सेंधमारी कर लाखों के आभूषण चुरा के उसे ठाणे के ज्वेलरी वालो को बेचा करता था। फिर सेंध मारी करने के बाद दोबारा अपने गांव त्रिपुरा विमान से प्रवास कर रवाना हो जाता।
