Awaaz India TV
Entertainment Junction Top Headlines

Upcoming Bollywood Film :Bollywood का धंधा मंदा, फिल्मवाले टेंशन में।

Upcoming Bollywood Film : लोकसभा चुनाव और मई तक चलने वाले IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) मैच के कारण फिल्मों की रिलीज पर ब्रेक-सा लग गया था। इन्हीं की वजह से बिग बजट फिल्म “Kalki 2898 AD” के अलावा “Auron Mein Kahan Dum Tha”, “Baby Jaan” आदि के प्रदर्शन को आगे बढ़ाया गया। पर आने वाले दिन फिल्म प्रेमी दर्शकों को मायूस नहीं करेगे। इनमें से “Chhota Bheem and the Curse”, “Dedh Bigha Zameen”, ‘Saavi’, “Mr and Mrs Mah” 31 मई को, “Bad Boys”, “Bad Boys”, “Bajrang Aur Ali” 7 जून को, “Chandu Champion”, “Emergency”14 जून को, ‘”Ishq Vishk Rebound” 21 जून को, बाहुबली फेम प्रभास की फिल्म “Kalki 2898 AD” 27 जून को और अजय देवगन की फिल्म “Auron Mein Kahan Dum Tha” 5 जुलाई को रिलीज होगी।

हालांकि इस साल की शुरुआत से ही बॉक्स ऑफिस को नजर- सी लग गई थी‌। अजय देवगन (Ajay Devgn) की “Maidaan” टिकट खिड़की पर मैदान नहीं मार पाई। 250 करोड़ के बजट की इस फिल्म ने सिर्फ 50 करोड़ ही कमाए । दूसरी तरफ खिलाड़ी उर्फ अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की “Bade Miyan Chote Miyan” भी बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल न दिखा सकी। यह बस 63 करोड़ रुपये कमा पाई,जबकि इसका बजट 350 करोड़ रुपये था।

हालत यह है कि दिल्ली के कुछ सिनेमाघर “Veer Zaara” जैसी पुरानी हिट फिल्में चलाकर अपना ख़र्च निकाल रहे हैं और तेलंगाना में सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों को शट-डाउन किया गया है। पिछले दो माह में बॉलीवुड की फ़िल्में 200 करोड़ भी नहीं  कमा पायीं। इस साल की अब तक रिलीज फ़िल्में भी गत वर्ष रिलीज शाहरुख़ ख़ान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘”Pathaan” के बराबर कमाऊ साबित नहीं हुईं। “Pathaan” ने वर्ल्ड वाइड एक हज़ार करोड़ की कमाई की थी।

वैसे तो जून में भी टी 20 विश्व कप फिल्मों की कमाई पर प्रभाव डाल सकता है। फिर भी उम्मीद पर दुनिया कायम है। बॉलीवुड वालों को उम्मीद है कि आने वाली फिल्में उन्हें निराश नहीं करेंगी। करीब 600 करोड़ की लागत से बन रही “Kalki 2898 AD” से फिल्म इंडस्ट्री ने कम से कम हज़ार  करोड़ के बिजनेस की आशा लगा रखी है। कल्कि अवतार की पौराणिक कथा से प्रेरित यह फंतासी मूवी भारत की अब तक की सबसे बड़े बजट की फिल्म है।

ट्रेड पंडित कहते हैं कि जिस तरह भगवान कल्कि भगवान के रूप में आकर जगत का बेड़ा पार करेंगे ठीक उसी तरह यह फिल्म सिनेमाघरों की सूनी खिड़कियों पर बहार ला सकती है। साउथ के चर्चित डायरेक्टर नाग अश्विन (Nag Ashwin) के डायरेक्शन में बनी रही इस महत्वाकांक्षी फिल्म में प्रभास (Prabhas), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और कमल हासन (Kamal Haasan) की मुख्य भूमिकाएं हैं।

Related posts

Nirmala Sitharaman के Budget पर Chirag Paswan का विपक्ष को जवाब।

Awaaz India TV

Bharti Singh Hospitalised : पेट दर्द ने पंहुचा दिया Hospital।

Awaaz India TV

आप समर्थकों ने दिल्ली के CM Arvind Kejriwal की CBI द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ पार्टी मुख्यालय पर किया विरोध प्रदर्शन।

Awaaz India TV

बदलापुर अत्याचार घटना के खिलाफ शिवसेना (UBT) ने लालबाग में किया विरोध मार्च ।

Awaaz India TV

अब महाराष्ट्र के हर स्कूल में सीसीटीवी लगाना अनिवार्य: महाराष्ट्र सरकार का आदेश

Awaaz India TV

Manohar Nalge Death: Mumbai में मतदान केंद्र के शौचालय के अंदर मृत मिले Polling Agent।

Awaaz India TV

Leave a Comment