Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश के जालौन के जिला एवं सत्र न्यायलय के बहार वकीलों के चेम्बर में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। आग लगने के बाद इस मामले की सूचना दमकल को मिलने के बाद वह त्वरित मौके पर मौजूद हो गयी। दमकल आग पर काबू पाने की कोशिश में जुड़े हुए है। अभी तक आग लगने का कारण पता नहीं चला है , लेकिन शंका है की यह आग शार्ट सर्किट के कारण लगी होगी।
#WATCH | Uttar Pradesh: Fire breaks out in the lawyers’ chamber outside the district and sessions court of Jalaun. Fire tenders are at the spot to douse the fire. pic.twitter.com/DIVGdF0rm0
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 29, 2024