Awaaz India TV
Entertainment Junction Neeti Rajneeti Top Headlines

Victims Of Casting Couch : Ravi Kishan कैसे बचे Casting Couch से! किस्सा उन्हीं की जुबानी

Victims Of Casting Couch : बालीवुड से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री से अक्सर कास्टिंग काउच की खबरें आती रहती हैं। इसका शिकार ना केवल फीमेल बल्कि मेल एक्टर्स भी होते हैं। ये बात अलग है कि इस लिस्ट में ज्यादातर नाम एक्ट्रेस का होता हैं। सांसद और जाने-माने अभिनेता रवि किशन भी करियर के शुरुआती दौर में इसका सामना कर चुके हैं। एक टीवी शो में रवि ने इस वाकए का जिक्र किया था। उस शो में रवि किशन से कास्टिंग काउच को लेकर सवाल किया गया तो इसके जवाब में भोजपुरी, हिंदी और साउथियन मूवी के स्टार का जवाब था कि ऐसा हुआ था और यह इंडस्ट्री में भी होता रहता है।

हालांकि, एक्टर ये भी बताते हैं कि वो इससे बचकर निकलने में कामयाब रहे थे। उस किस्से को याद कर रवि किशन ने बताया था कि वो महिला इंडस्ट्री की नामी महिला है। उसने एक्टर को एक बार रात में कॉफी पर आने के लिए कहा था। हालांकि, इस दौरान एक्टर ने किसी का भी नाम लेने से इनकार दिया था और कहा था कि आज वो इंडस्ट्री की नामी महिला बन चुकी हैं। रवि किशन ने बताया था कि महिला ने उन्हें रात में घर आने के लिए कहा था। कॉफी पीने आने के लिए कह रही थी पर उन्हें उसके इरादे नेक नहीं लगे‌। उन्होंने सोचा कि ये कुछ ऐसा है जिसे लोग पसंद करते हैं, लेकिन दिन के समय में। इसलिए वे दुविधा में पड़ गए और उन्होंने जाने से मना कर दिया।

बता दें कि रवि किशन ने एक्टिंग में अपने करियर की शुरुआत 32 साल पहले की थी। उनकी पहली फिल्म ‘पीतांबर’ थी, जिसे साल 1992 में रिलीज किया गया था। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और ‘हेरा फेरी’, ‘तेरे नाम’, ‘लक’, ‘तनु वेड्स मनु’, ‘बुलेट राजा’, ‘किक 2’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया। इस बीच ढेरों साउथ फिल्मों में भी काम किया और अब ओटीटी पर भी एक्टिव हैं।

Related posts

Guinness World Records : Cyber ​​security expert ने बनाया गिनीज रिकॉर्ड ।

Awaaz India TV

Meerut Murder Viral Video: मेरठ में बच्चों के सामने पिता को गोली मारी, Video Viral

Awaaz India TV

Delhi Weather Update: धूल भरी आंधी और अचानक हुई बारिश।

Awaaz India TV

 फर्रुखाबाद में दो लड़कियों के शव पेड़ से लटके मिले मामले पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया सामने आई।

Awaaz India TV

Lok Sabha Election 2024 Result :अयोध्या में रामजी का आशीर्वाद मिला एक दलित को।

Awaaz India TV

रक्षक ही बना भक्षक GRP के जवान ने एक युवक की पिटाई की, युवक गंभीर रूप से घायल

Awaaz India TV

Leave a Comment