पश्चिम बंगाल (West Bengal) के संदेशखाली (Sandeshkali) हिंसा के आरोपी शाहजहां शेख (Shahjahan Sheikht) को आख़िरकार सीबीआई (CBI) की हिरासत में भेज दिया गया है।कलकत्ता हाईकोर्ट (Calcutta High Court) के आदेश के बाद केंद्रीय बलों के साथ सीबीआई बंगाल पुलिस के मुख्यालय पहुंची, जहां से उन्होंने तृणमूल कांग्रेस (TMC) से बर्खास्त किए गए नेता को कस्टडी में लिया.
हालाँकि हाई कोर्ट ने अपने आदेश में शाहजहां शेख को 4:15 PM तक सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया था, लेकिन शाहजाहं शेख की हिरासत के लिए हाईकोर्ट ने जो समय-सीमा दी थी, उससे ढाई घंटे से ज्यादा समय लगा.
दरअसल प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों की टीम पर पांच जनवरी को उस समय हमला किया था जब वह राशन घोटाले से जुड़े धनशोधन के मामले की जांच के लिए संदेशखाली स्थित शेख के आवास पर गई थी. शेख को 29 फरवरी को पश्चिम बंगाल पुलिस ने ईडी अधिकारियों पर हमले के मामले में गिरफ्तार किया था. इसके बाद राज्य पुलिस ने मामले की जांच सीआईडी को सौंप दी.