Awaaz India TV
Desh Ki Baat Top Headlines

महिला ने शेयर की थी लाइव लोकेशन, पुलिस जा पहुंची उसकी लाश तक

Justice For Lalita: एक महिला द्वारा अपनी हत्या से कुछ मिनट पहले अपनी दोस्त को साझा की गई लाइव लोकेशन से पुलिस ने उसकी लाश का पता लगा लिया। उस महिला को उसके पति ने क़त्ल कर, रामनगर जिले के मगदी पुलिस स्टेशन की सीमा में एक जंगल में एक खाई के अंदर दफना दिया था।

मदनायकनहल्ली की रहने वाली 32 वर्षीय ब्यूटीशियन ललिता उर्फ दिव्या की हत्या उसके अलग हो चुके नशेड़ी पति उमेश ने की थी, जो एक ट्रैवल एजेंसी में काम करता था। दिव्या अक्सर लिपस्टिक लगाती थी और अपनी खूबसूरती को निखारने के लिए टैटू भी बनवाती थी। इसलिए उमेश ललिता के चरित्र पर शक करते हुए उससे बार-बार झगड़ा करता था। इससे तंग आकर ललिता ने तलाक की अर्जी दाखिल कर दी और उमेश से अलग होकर अपने बेटे के साथ रहने लगी।

ख़बर के अनुसार उमेश ने तलाक के कागजात पर हस्ताक्षर करने के लिए ललिता को मगदी कोर्ट के पास मिलने के लिए बुलाया। जब ललिता मगदी पहुंची, तो उसने उसे मंदिर में साथ चलने के लिए मना लिया और दोनों ने उसकी दोस्त उमा से एक दोपहिया वाहन उधार लिया।और फिर दोनों मंदिर के लिए निकले। इसके बाद मगदी में बसवन्ना मंदिर के पास उमेश ने ललिता की गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को हुजागल हिल फारेस्ट एरिया में दफना दिया।

रात को जब उमेश ने उमा को दोपहिया वाहन लौटाया तो उसने बताया कि ललिता को बस स्टैंड पर छोड़ दिया है। उमा और उनके पति बलाराजू  को उस पर शक हुआ और उन्होंने तुरंत मगदी पुलिस से संपर्क कर शिकायत दर्ज कराई। फिर ललिता द्वारा शेयर की गई लाइव लोकेशन के आधार पर पुलिस ने मंगलवार को जंगल में उसका शव बरामद किया।

पुलिस सूत्रों ने बताया, “मंदिर जाते समय ललिता को संदेह था कि उसका पति उसे नुकसान पहुंचा सकता है, इसलिए उसने अपनी लाइव लोकेशन उमा के साथ साझा कर दी थी। उसी आधार पर हम ललिता का शव खोज सके। उमेश अभी भी फरार है। हालांकि, उसके तीन साथियों को उसके ठिकाने के बारे में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए हिरासत में लिया गया है।”

Related posts

Lok Sabha Election 2024: प्रकाश आंबेडकर ने BJP को दी चुनौती बोले- बिना EVM हैक किए 400 पार करना मुश्किल

Awaaz India TV

रक्षक ही बने भक्षक के शिकार, आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर फेंका खौलता पानी ।

Awaaz India TV

Team India के सम्मान में प्लेन ‘UK1845’ पर किया Water Salute

Awaaz India TV

Rajasthan:पूर्व कांग्रेस विधायक(Former Congress MLA) विवेक धाकड़ का निधन

Awaaz India TV

हाथरस कांड के बाद Bageshwar Dham के Dhirendra Shastri ने वीडियो मैसेज द्वारा लोगो को किया आगाह।

Awaaz India TV

Border2 Coming Soon : ‘Border’ के 27 साल बाद अब ‘Border2’, Sunny Deol ने की घोषणा

Awaaz India TV

Leave a Comment