शिवसेना उद्धव गुट के सांसद संजय राउत ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार पर निशाना साधा है. शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, “क्या पिछले 70 सालों में कुछ नहीं हुआ? क्या इन 10 सालों में ही देश का विकास हुआ है? पिछले 10 सालों में जो हुए हैं, खासकर महाराष्ट्र में जो घोटाले हुए हैं, उन्हें भी व्हाइट पेपर में शामिल किया जाना चाहिए.
संजय राउत ने कहा कि अजित पवार के 70,000 करोड़ रुपए के घोटाले का खुलासा खुद पीएम मोदी ने किया था… यह देश सबके मेहनत से बना है… यह कागजी युद्ध चलता रहेगा.”