इस बार लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में भाभी -ननद से लेकर पति -पत्नी में होगी सियासी टक्कर। इस बार महाराष्ट्र के बारामती (Baramati, Maharashtra) सीट पर ननद और भाभी के बिच राजनीतिक मुकाबला होगा। बता दे की राष्ट्रवादी कोंग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) के एन सी पी पवार खेमा (NCP Pawar khema) ने सुनेत्रा पवार (Sunetra Pawar) को लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के लिए उम्मीदवार बनाया है। और वही सुनेत्रा के सामने उनकी ननद सुप्रिया सुले (Supriya Sule) चुनाव में खड़ी रहेगी।
इस बार पश्चिम बंगाल के बिष्णुपुर (Bishnupur, West Bengal) सीट पर पूर्व पति – पत्नी के बीच सियासी मुकाबला होगा। इस सीट पर मृणमल कांग्रेस (Congress) ने सुजाता मंडल (Sujata Mandal) को उम्मीदवार बनाया है और वही उनके पति बीजेपी (BJP)सांसद सौमित्र खान (soumitra khan) चुनाव के इस मैदान पर उतर रहे है।
आंध्र प्रदेश की कडप्पा (Andhra Pradesh, Kadapa) लोकसभा सीट पर कांग्रेस (Congress) ने वाईएस शर्मिला (YS Sharmila) को उम्मीदवार बनाया है।और वही शर्मिला के चचेरे भाई वाईएस अविनाश रेड्डी (YS Avinash Reddy) उनका मुकाबला करेंगे।