Awaaz India TV
Desh Ki Baat Prime Time Top Headlines

Bengaluru Water Crisis: बेंगलुरु में पीने के पानी की भारी किल्‍लत, भूलकर भी न करें के काम देना पड़ेगा 5000 का जुर्माना

देश का सिलिकन वैली कहा जाने वाला बैगलुरु (Bengaluru) इन दिनों पानी के संकट से जूझ रहा है।ऐसे में बेंगलुरु वॉटर सप्लाई एंड सीवेज बोर्ड (Karnataka Water Supply and Sewerage Board) की तरफ़ से जारी आदेश के मुताबिक़ अगर कोई कार वॉश करते, गार्डनिंग , कंस्ट्रक्शन, रोड का कंस्ट्रक्शन और मेंटेनेंस करते या वाटर फाउंटेन का इस्तेमाल करते हुए पाया जाएगा तो उसे 5000 का जुर्माना देना होगा।  वहीं, अगर कोई बार-बार इसका उल्लंघन करता है, तो रोज 500 रुपये अतिरिक्त वसूले जाएंगे।

बेंगलुरु वॉटर सप्लाई एंड सीवेज बोर्ड की तरफ़ से जारी आदेश में कहा गया है, ‘BWSSB एक्ट 1964 के अनुच्छेद 33 और 34 के तहत हमने गैर-जरूरी कामों में पेयजल के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है।’ बोर्ड ने एक नंबर (1916) भी जारी किया है। जिस पर नागरिक शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं।

दूसरी तरफ़ कर्नाटक सरकार ने आदेश जारी करते हुए पानी के निजी टैंकरों की क़ीमतें भी तय कर दी हैं। नए नियमों के मुताबिक़ 5 किमी के दायरे में 6 हजार लीटर के टैंकर की कीमत 600 रुपये, 8000 लीटर की 700 रुपये और 12000 लीटर की 1 हजार रुपये रखी गई है। तो वहीं, 5 किमी से ज्यादा और 10 किमी से कम दूरी पर दरें 750 (6 हजार लीटर), 850 रुपये (8 हजार लीटर) और 1200 रुपये (12 हजार लीटर) तय की गई हैं।

बेंगलुरु वॉटर सप्लाई एंड सीवेज बोर्ड के चेयरमैन राम प्रसाद मनोहर ने आदेश के उल्लंघन को लेकर कहा कि हमने मीटर रीडर्स को इलाकों में गश्त के लिए कहा है। साथ ही उन्होंने , ‘हमने नागरिकों से भी किसी दुरुपयोग के बारे में जानकारी देकर पानी बचाने में मदद करने की अपील की है। नागरिक हमें जानकारी दे सकते हैं और हम तत्काल कार्रवाई करेंगे।

Related posts

Diljit Dosanjh : Vancouver BC Place stadium में बनाया नया रिकॉर्ड।

Awaaz India TV

नेता विपक्ष राहुल गांधी ने फॉक्सकॉन के अध्यक्ष यंग लियू संग की मुलाकात।

Awaaz India TV

अब OTT प्लेटफार्म पर नजर आएगी Divya Khossla की “Savi”, जाने कहां और कब देख सकते हैं।

Awaaz India TV

Dehli के IAS कोचिंग हादसे में MCD ने बुल्डोजर एक्शन की कार्रवाई की ।

Awaaz India TV

T20 World Cup 2024: India से मैच हारने के बाद फूट-फूटकर रोया Pakistani खिलाड़ी

Awaaz India TV

उत्तर प्रदेश के जिला सुल्तानपुर में 5 बदमाशों ने दिनदहाड़े लूटी ज्वैलरी शॉप।

Awaaz India TV

Leave a Comment