Awaaz India TV
Neeti Rajneeti

‘हम सभी नागरिक हैं’,PM मोदी के मुस्लिम घुसपैठियों वाले बयान को लेकर प्रकाश आंबेडकर ने साधा निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी( Modi) ने राजस्थान में एक सभा को संबोधित करते हुए मुस्लिम समुदाय को घुसपैठिया बताया. इसे लेकर देशभर से उनकी आलोचना हो रही है. वंचित बहुजन अघाड़ी के अध्यक्ष प्रकाश अंबेडकर ने भी उनकी आलोचना की है.

प्रकाश अम्बेडकर ने कहा, ‘हम सभी नागरिक हैं। भारतीय मुसलमान घुसपैठिए नहीं हैं। वे हमारे विविधतापूर्ण, बहुलवादी और धर्मनिरपेक्ष देश के समान नागरिक हैं।

वंचित बहुजन आघाडी के प्रमुख ने आगे कहा कि, ‘आरएसएस-भाजपा भेदभावपूर्ण नीतियों के माध्यम से भारत के मुसलमानों को मताधिकार से वंचित करने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस ने चुप्पी साध रखी है। इसका प्रमुख उदाहरण सीएए-एनआरसी है।’

बता दें कि रविवार को राजस्थान के बांसवाड़ा इलाके में मोदी की चुनावी रैली हुई. इस बार उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा। “पहले जब वे (कांग्रेस) सरकार में थे, तो उन्होंने कहा कि देश की संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है। इसका मतलब यह है कि  इस धन को कौन इकट्ठा करेगा और कौन बांटेगा? जिनके अधिक बच्चे होंगे उन्हें यह महसूस होगा, घुसपैठियों को यह महसूस होगा। क्या आपकी कमाई घुसपैठियों को दे दी जाएगी? क्या आप इस बात से सहमत हैं?” यह सवाल उन्होंने मौजूद लोगों से पूछा।

 पीएम मोदी ने अपने बयान में आगे कहा कि, ‘कांग्रेस का घोषणापत्र ही कहता है कि वे देश में महिलाओं के सोने का हिसाब लेंगे और फिर उस संपत्ति को वितरित करेंगे।मनमोहन सिंह सरकार ने कहा था कि देश की संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है. मोदी ने इस दौरान यह भी कहा कि, ‘शहरी नक्सलवाद का यह विचार हमारी महिलाओं को मंगलसूत्र पढ़ने की इजाजत नहीं देगा’।

पीएम मोदी के बयान को लेकर शरद पवार गुट के नेता जितेंद्र अव्हाड ने कहा कि, ‘ देश के प्रधानमंत्री ने जो भाषण दिया वह निश्चित तौर पर पद के अनुरूप नहीं था। उन्होंने अपने भाषण में मुस्लिम समुदाय पर उंगली उठाते हुए ‘घुसपैठिया‘ शब्द का इस्तेमाल कियाजो बयान कांग्रेस ने कभी नहीं दिया। उन्होंने इसे कांग्रेस के नाम पर आगे बढ़ाया और कहा कि देश की संपत्ति मुसलमानों को वितरित की जा रही है। वे नहीं जानते कि यह सब करते समय उन्हें कौन सी खुशी या सुख मिलता है।” 

जितेन्द्र आव्हाड ने आगे लिखा कि,’जब देश के पास कहने को कुछ नहीं है इसलिए अगर प्रधानमंत्री का उद्देश्य अपने काम के बारे में बात किए बिना हिंदूमुस्लिम नफरत फैलाना हैतो यह इस देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। इतना कहने के बाद भी मुझे नहीं लगता कि चुनाव आयोग जागेगा। लेकिनदेश में चुनाव अब सिर्फ नफरत के मुद्दे पर लड़ा जा रहा हैक्योंकिचुनाव के दौरान बदली हुई स्थिति और उनके पैरों तले खिसकती रेत को देखते हुएउनके पास नफरत फैलाने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है।

 

Related posts

Lok Sabha Election 2024: देश में पहली बार, Election Result से पहले चुनाव आयोग की मीटिंग।

Awaaz India TV

हिण्डनबर्ग की रिपोर्ट पर मायावती ने दी प्रतिक्रिया, मोदी सरकार से की जांच की मांग।

Awaaz India TV

विधानसभा चुनाव से पहले दही हांडी उत्सव बना राजनेताओं के लिए जनता को लुभाने का सुनहरा मौका

Awaaz India TV

Lok Sabha Election 2024 Result : चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार NDA बहुमत के आंकड़े को पार कर गया; इंडिया ब्लॉक 200 से ऊपर

Awaaz India TV

SC-ST वर्ग के सब-कैटेगराइजेशन के क्रीमी लेयर पर नाराज हुए मल्लिकार्जुन खड़गे, साधा बीजेपी पर निशाना।

Awaaz India TV

Victims Of Casting Couch : Ravi Kishan कैसे बचे Casting Couch से! किस्सा उन्हीं की जुबानी

Awaaz India TV

Leave a Comment