Arvind Kejriwal Interim Bail : दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत मिलने के बाद खालिस्तानी समर्थक खुश हैं l सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का फैसला आने के बाद अब खालिस्तानी समर्थक को लगने लगा है कि उन्हें भी जमानत मिल सकती है।
खालिस्तानी समर्थक और ‘वारिस पंजाब दे’ के मुखिया अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) ने लोकसभा चुनाव में नामांकन दाखिल करने के लिए हाईकोर्ट (High Court) का रूख किया था। अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत असम के डिब्रूगढ़ जेल में बंद है। पंजाब से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए उन्होंने पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट (High Court) से 7 दिन की अस्थाई जमानत की मांग की थी लेकिन हाई कोर्ट (High Court) ने उनकी याचिका खारिज कर दी लेकिन सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को जमानत मिलने के बाद अब खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) दिल्ली हाईकोर्ट (High Court) से एक बार फिर अस्थाई जमानत की मांग कर सकता है l केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के केस का हवाला देते हुए अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को जमानत मिल पाएगी या नहीं यह देखना दिलचस्प होगा
