Awaaz India TV
Entertainment Junction Top Headlines

“AMKDT” Trailer Release : 13 जून को होगा अजय-तब्बू की फिल्म ‘Auron Mein Kahan Dum Tha’ का Trailer Release ।

“AMKDT” Trailer Release : अजय देवगन और तब्बू की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ में जल्दी ही आनस्क्रीन दिखाई देगी। प्रसिद्ध फिल्म निर्माता नीरज पांडे द्वारा निर्देशित ये एक भावपूर्ण प्रेम कहानी है। ‘ऐ वेडनसडे’ और ‘स्पेशल 26’ जैसी रीयलिस्टिक फिल्में बना चुके नीरज इस फिल्म से पहली बार रोमांटिक शैली में कदम रख रहे हैं। दर्शकों को इस प्रतिभाशाली तिकड़ी से कुछ नया पाने की उम्मीद है। मंगलवार को तब्बू ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की। तस्वीर में समुद्र के सामने बैठे एक पुरुष और महिला को दिखाया गया है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘पक्का ना? कोई हमको अलग तो नहीं करेगा ना?’ तब्बू की इस पोस्ट पर अजय देवगन ने कमेंट किया, ‘हम चेक किए थे, अभी तक कोई पैदा नहीं हुआ है।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tabu (@tabutiful)

फिल्म के निर्देशक नीरज पांडे ने भी कमेंट सेक्शन में फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट घोषित करते हुए लिखा,’ 13 जून को आप सभी की इस एपिक लव स्टोरी का ट्रेलर देखने का अब और इंतजार नहीं होता।’ फिर तो इसके साथ ही इन सितारों के फैन्स धड़ाधड़ कमेंट्स करने लगे।
रिलायंस एंटरटेनमेंट के प्रोडक्शन में बन रही ‘औरों में कहां दम था’ को 2000 से 2023 के बीच, 23 साल तक चलने वाले एक अलग तरह के रोमांटिक ड्रामा के रूप में प्रस्तुत किया गया है।अपनी तरह की इस प्रेम-कहानी का ताना-बाना चाणक्य के जीवन, उनकी शिक्षाओं, राजनीति, दर्शन व अर्थशास्त्र पर उनके विचारों को लेकर बुना गया है। फिल्म में जिमी शेरगिल, सई मांजरेकर, शांतनु माहेश्वरी और सयाजी शिंदे सहित कई बेहतरीन कलाकार हैं। फिल्म के संगीतकार ऑस्कर विजेता एमएम क्रीम और गीतकार हैं मनोज मुंतशिर।

Related posts

Viral Video : Alia Bhatt का Deepfake Video हुआ वायरल।

Awaaz India TV

Duplicate Railway Officer बन युवाओं से 14 लाख की ठगी करने वाला आरोपी Arrested।

Awaaz India TV

कोहली-रोहित के बाद Ravindra Jadeja ने भी T20 क्रिकेट से लिया संन्यास।

Awaaz India TV

मरीज ने महिला डॉक्टर के बाल खींचे और सिर बेड पर दे मारा! तिरुपति के अस्पताल की घटना

Awaaz India TV

ट्रेन में आग लगने की अफवाह सुन यात्री चलती ट्रेन से कूदे, कई यात्री गंभीर रूप से घायल।

Awaaz India TV

Team India के Victory Parade के बाद BCCI के लिए लिए Aaditya Thackeray का कड़ा संदेश।

Awaaz India TV

Leave a Comment