Mallikarjun Kharge on Union Budget 2024: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहला बजट मंगलवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में पेश किया गया। हालांकि उनके पेश किये गए इस बजट से विपक्ष दल के नेता खुश नजर नहीं आ रहे हैं। वही केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के इस इस बजट पर विपक्षी दलों के नेताओं की प्रतिक्रिया आने लगी हैं। आम बजट में बिहार और आंध्र प्रदेश को अधिक बजट मिला। वही महाराष्ट्र के सांसद ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट में महाराष्ट्र की अनदेखी का आरोप लगाया।
मोदी सरकार के बजट में SC-ST का नाम ही नहीं है।
इस बार SC-ST को जिस स्पेशल कंपोनेंट के तहत पैसा देना था, वो नहीं किया गया।
शायद मोदी सरकार, किसानों, मजदूरों, गरीबों, दलितों से नाराज है, क्योंकि इन सभी ने INDIA गठबंधन का समर्थ किया है। इसलिए वे इनको नजरअंदाज कर सबक सिखाना चाहते… pic.twitter.com/8CVpNHOSoE
— Congress (@INCIndia) July 23, 2024
वही संसद में बजट पेशी के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने मीडिया को संबोधित करते हुए मोदी सरकार के बजट में SC-ST का नाम नहीं लेने की बात की। मल्लिकार्जुन ने कहा इस बार SC-ST को जिस स्पेशल कंपोनेंट के तहत पैसा देना था, वो नहीं किया गया। वही बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा शायद मोदी सरकार, किसानों, मजदूरों, गरीबों, दलितों से नाराज है, क्योंकि इन सभी ने INDIA गठबंधन का समर्थन किया है। इसलिए वे इनको नजरअंदाज कर सबक सिखाना चाहते हैं।वहीं जातिगत जनगणना करने के लिए जितना बजट रखना था, उसका भी कोई जिक्र नहीं किया गया।