Awaaz India TV
Entertainment Junction Top Headlines

कॉमेडियन- एक्टर राजपाल यादव मुश्किल में, बैंक ने सीज की करोड़ों की संपत्ति

Rajpal Yadav Property Seizes: बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडी एक्टर राजपाल यादव इन दिनों मुश्किल वक्त का सामना कर रहे हैं। कुछ बरसों पहले एक्टर ने फिल्म ‘अता-पता लापता’ के लिए मुंबई के सेंट्रल बैंक से 5 करोड़ लोन लिया था। फिल्म बुरी तरह पिटी और राजपाल करोड़ों के कर्ज़ में डूब गये। अब खबर है कि लोन चुका नहीं पाने के कारण बैंक ने उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में स्थित उनकी करोड़ों की संपत्ति को सीज कर दिया गया है।

ख़बर के अनुसार राजपाल यादव ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कंपलेक्स स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से लोन लिया था। उन्होंने अपने पिता नौरंग यादव के नाम से जमीन और भवन को बैंक को गारंटी बनाया हुआ था। 5 करोड़ का लोन जो अब बढ़कर 10 करोड़ हो गया है उसे नहीं चुका पाने की वजह से यह कार्रवाई की गई है। बैंक अधिकारियों ने 2 दिन पहले शाहजहांपुर आकर राजपाल यादव की प्रॉपर्टी पर बैंक का बैनर लगा दिया था। इसमें लिखा था कि यह संपत्ति सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया मुंबई की है‌ इस पर किसी तरह की कोई भी खरीद-फरोख्त ना की जाए। आज यानी सोमवार सुबह बैंक के अधिकारियों ने इस प्रॉपर्टी को सीज किया।

बता दें कि साल 2010 में राजपाल यादव द्वारा अपनी फिल्म ‘अता-पता लापता’ के लिए लिया गया 5 करोड़ रुपए का लोन ब्याज समेत जब 10 करोड़ हो गया तो बैंक ने उनसे कर्ज़ वापसी के लिए कहा। इस पर राजपाल यादव ने पांच करोड़ रुपए का चेक दिया जो कि बाउंस हो गया। इसके बाद राजपाल यादव को जेल भी जाना पड़ा था।

Related posts

International Weightlifting Federation World Cup:बिंद्यारानी देवी ने जीता ब्रॉन्ज़ मेडल।

Awaaz India TV

IGI Airport Electricity Down : Dehli Airport पर अचानक हुई बत्ती गुल।

Awaaz India TV

Cyber Fraud : नालासोपारा की 13 वर्षीय लड़की की सूझबूझ, Cyber ठग को दिया चकमा

Awaaz India TV

भारत बंद प्रदर्शन के चलते प्रदर्शनकारियों ने पकौड़े की ठेली पलट ने से व्यक्ति के पैर जले।

Awaaz India TV

Lok Sabha Election 2024 Result : Mahua Maji का कहना, हमें पूरा विश्वास है कि हम केंद्र में सरकार बनाएंगे

Awaaz India TV

Munjya Success Bash: फिल्म की सक्सेस बैश में नजर आए Varun Dhawan और Shraddha Kapoor।

Awaaz India TV

Leave a Comment