Akhilesh Yadav on Bangladesh Crisis: हिंसा और अराजकता के बाद शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर बांग्लादेश छोड़ भाग जाने के बाद से बांग्लादेश की हालत अभी तक काफी ख़राब है।हिंसा, विवाद और हिन्दू मुस्लिम का एक दूसरे पर कर रहे दुष्कर्म के मामले दिनबदिन बढ़ते जा रहे है। वही बांग्लादेश के इन हिंसक माहौल को देख समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने अपने X अकाउंट पर प्रतिक्रिया दी है।
कोई भी समुदाय चाहे वह बांग्लादेश का अलग नज़रियेवाला बहुसंख्यक हो या हिंदू, सिख, बौद्ध या कोई अन्य धर्म-पंथ-मान्यता माननेवाला अल्पसंख्यक, कोई भी हिंसा का शिकार नहीं होना चाहिए।
भारत सरकार द्वारा इस मामले को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मानवाधिकार की रक्षा के रूप में सख़्ती से उठाया…
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 12, 2024
जारी किये पोस्ट में अखिलेश यादव ने लिखा, “कोई भी समुदाय चाहे वह बांग्लादेश का अलग नजरिया वाला बहुसंख्यक हो या हिंदू, सिख, बौद्ध या कोई अन्य धर्म-पंथ-मान्यता मानने वाला अल्पसंख्यक, कोई भी हिंसा का शिकार नहीं होना चाहिए। भारत सरकार द्वारा इस मामले को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मानवाधिकार की रक्षा के रूप में सख्ती से उठाया जाना चाहिए। ये हमारी प्रतिरक्षा और आंतरिक सुरक्षा का भी अति संवेदनशील विषय है।”
बता दे की, बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर शुरू हुई भीषण हिंसा और आगजनी के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना ने 5 अगस्त को इस्तीफे देकर देश छोड़ा। सुबह प्रदर्शनकारियों ने राजधानी ढाका में उनके आवास पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन तब तक वे भाग चुकी थीं। शेख हसीना अपनी बहन शेख रेहाना के साथ हेलीकॉप्टर से भागकर भारत आई।