Awaaz India TV
Desh Ki Baat Entertainment Junction Neeti Rajneeti sports Top Headlines

All Eyes on Rafah : क्या है सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा All Eyes on Rafah अभियान?

All Eyes on Rafah : आजकल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ‘ऑल आईज ऑन रफाह’ (All Eyes on Rafah) नाम से एक अभियान छिड़ा हुआ है। फिलिस्तीन के शहर रफाह की गंभीर स्थिति को लेकर आम लोगों के अलावा सेलिब्रिटी भी इंस्टाग्राम, फेसबुक वगैरह पर तमाम तरह की पोस्ट शेयर कर रहे हैं। सोशल मीडिया और खासकर इंस्टाग्राम और फेसबुक पर आज #AllEyesOnRafah के 1 लाख से भी अधिक पोस्ट हैं। यह मंगलवार से ही इंस्टाग्राम पर ट्रेंड कर रहा है। दुनिया भर के सेलिब्रिटीज़ इस मुहिम में शामिल हैं।

आलिया भट्ट , करीना कपूर , प्रियंका चोपड़ा, वरुण धवन, रश्मिका मंदाना, सोनाक्षी सिन्हा, गौहर ख़ान, स्वरा भास्कर, सामंथा रुथ प्रभु, दीया मिर्जा, ब्रिटिश एक्टर और मॉडल ऐमी जैक्सन, ब्रिटिश सिंगर और एक्टर लीघ ऐनी, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ट्रैविस हेड, पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान, मॉडल बेला हदीद, UNICEF की कार्यकारी निदेशक कैथरीन रसेल सहित कई हस्तियों ने इंस्टाग्राम पर स्टोरीज पोस्ट करते हुए फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता व्यक्त की है।

दरअसल पिछली रविवार को इजरायल ने फिलिस्तीन के रफाह शहर के सेफ ज़ोन में स्थित अल सुल्तान राहत कैंप पर बम बरसाए थे, जिससे 45 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई थी। इनमें कई महिलाएं और बच्चे शामिल थे। इजरायल की इस कार्रवाई की दुनिया भर में आलोचना हो रही है। दि यूरोपीय यूनियन से संबंधित देश आयरलैंड, जॉर्डन और मिस्त्र ने भी इस संबंध में इजरायल की निंदा की और उस पर कड़े प्रतिबंध लगाने की चेतावनी दी है। रफ़ाह गाजा पट्टी के सुदूर दक्षिण में स्थित है। यह मिस्र की सीमा से सटा हुआ है और यह वह स्थान है जहां इजरायल–हमास संघर्ष की शुरुआत में इजरायली बमबारी से बचने के लिए कई फिलिस्तीनी भागकर शिविरों में शरण लिए हुए हैं। इस साल की शुरुआत में अनुमान लगाया गया था कि इस शहर में 14 लाख विस्थापित लोग होंगे।

‘ऑल आईज ऑन रफाह’ (All Eyes on Rafah) नामक इस अभियान की शुरुआत विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) फिलिस्तीन के कार्यालय के निदेशक डॉ. रिक पीपरकोर्न (Dr. Rick Peppercorn) के एक बयान से हुई थी। उन्होंने फरवरी 2024 में कहा था कि सभी की निगाहें रफाह पर हैं। यह वह समय था जब आतंकवादी समूह हमास के बचे-खुचे अड्डों को खत्म करने के लिए इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने शहर पर योजनाबद्ध तरीके से हमलों से पहले शहर को ख़ाली करने का निर्देश दिया था। ‘आल आइज…’ का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय समुदाय को यह बताना था कि रफाह की स्थिति पर आंखें मूंदने वाली नहीं है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने भी रफाह पर हमलों के लिए इजरायल की आलोचना की है। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि अमेरिका इजरायल को सुरक्षा के लिए तो हथियार देगा, लेकिन वह रफाह पर हमले की खातिर हथियारों की सप्लाई नहीं करेगा। अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय ( International Criminal Court) ने भी कहा कि वह युद्ध अपराधों के लिए नेतन्याहू सहित हमास और इजरायली अधिकारियों की गिरफ्तारी चाहता है।

हालांकि रफाह पर हमले को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने भी ‘दुखद घटना’ और इजरायल की ‘गलती’ करार दिया है , पर इसके बावजूद रफाह में इजरायल का सैन्य अभियान जारी है। रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायली टैंकों ने रफाह के  बीचों-बीच स्थित अलअवदा को कब्जे में ले लिया है। इस बीच ख़बर है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने इस मुद्दे पर चर्चा के लिए एक इमरजेंसी बैठक बुलाई है।

Related posts

PM Sheikh Hasina के Bangladesh छोड़कर भागाने पर ढाका में बढ़ा तनाव, PM आवास पर घुसे प्रदर्शनकारी।

Awaaz India TV

संजय राउत का BJP पर बड़ा हमला, बोले – ‘शक्ति’ टिप्पणी को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ झूठा प्रचार कर रही है भाजपा

Awaaz India TV

Bombay High Court: महाराष्ट्र में 26/11 हमले की पीड़िता को ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत मिलेगा घर, एकनाथ शिंदे सरकार ने अदालत को दी जानकारी

Awaaz India TV

Lok sabha 2024 : BJP candidate राजनाथ सिंह पहुंचे हनुमान सेतु।  

Awaaz India TV

Aaditya Thackeray Letter: Aaditya Thackeray की सरकार से मांग, बदलना चाहते है इन 2 airports के नाम।

Awaaz India TV

कांग्रेस ने स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख नेता सुभाष चंद्र बॉस के पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजली।

Awaaz India TV

Leave a Comment