Gujarat (Gandhinagar) : अमित शाह (Amit Shah Roadshow) गुरुवार सुबह, गुजरात के गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र की साणंद शहर में रोड शो पर निकले। अमित शाह (Amit Shah Roadshow ) ने विशेष रूप से तैयार किये गए वहां पर खड़े होकर एपीएमसी (APMC) चौक से लेकर नलसरोवर चौक मार्ग पर बड़ी संध्या में एकत्र हुए लोगों और भाजपा (BJP) कार्यकर्ताओं का अभिवादन और स्वागत किया।
#WATCH | Gujarat: Union Home Minister Amit Shah holds a roadshow in Sanand, Ahmedabad
He will file his nomination from the Gandhinagar Lok Sabha seat tomorrow. #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/Ln7jowzWRX
— ANI (@ANI) April 18, 2024
साणंद में रोड शो से पहले अमित शाह (Amit Shah) ने अपने X (Twitter) Account पर एक पोस्ट करते हुए कहा ,” आज अपने लोकसभा क्षेत्र गाँधीनगर के बहनों-भाइयों से देश को हर क्षेत्र में नंबर.1 और गाँधीनगर को देश के सबसे विकसित लोकसभा क्षेत्रों में से एक बनाने हेतु फिर एक बार कमल खिलाने और मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने का आह्वान करूँगा”।
आज अपने लोकसभा क्षेत्र गाँधीनगर के बहनों-भाइयों से देश को हर क्षेत्र में नंबर.1 और गाँधीनगर को देश के सबसे विकसित लोकसभा क्षेत्रों में से एक बनाने हेतु फिर एक बार कमल खिलाने और मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने का आह्वान करूँगा।
આજે મારા ગાંધીનગર લોકસભા ક્ષેત્રના બહેનો અને… https://t.co/Vyv0ACFlYF
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) April 18, 2024
राज्य पार्टी के प्रवक्ता (State Party Spokesperson) यज्ञेश देव ने कहा है की वरिष्ट भाजपा नेता जो गांधीनगर में लोकसभा क्षेत्र से दूसरे कार्यकाल के लिए फिर से चुनाव लड़ रहे है , वह शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
ऐसी ही खबरों और कहानियों के लिए जुड़े रहे आवाज़ इंडिया के साथ।