Awaaz India TV
Desh Ki Baat Top Headlines

Jharkhand में एक और ट्रेन हुई हादसे का शिकार, क़रीब 14 डिब्बे पटरी से उतरे।

Jharkhand Train Tragedy : झारखंड से एक और भीषण ट्रेन हादसा का मामला सामने आया है। ट्रैन के करीब 14 डिब्बे पटरी से उतरने की खबर है। झारखंड के चक्रधरपुर में हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस के करीब 14 डिब्बे पटरी से उतर गए है। यह ट्रेन हादसा सुबह करीब 4.00 बजे झारखंड के टाटानगर के पास पोटोबेड़ा के सरायखेला क्षेत्र में हादसा हुआ है। हावड़ा से मुंबई की ओर जा रही हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12810) के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। यह हादसा चक्रधरपुर डिवीजन के राजखरसवां वेस्ट आउटर और बड़ाबांबू के बीच हुआ है।

एक्सप्रेस ट्रेन के हादसे के समय बगल वाली पटरी पर एक मालगाड़ी खड़ी थी। एक्सप्रेस ट्रेन की बोगियां उसी मालगाड़ी से जा टकराईं। हादसा इतना भयानक था कि ट्रेन के कई डिब्बे एक दूसरे पर चढ़ गए, और स्पीड होने की वजह से टक्कर के चलते मुड़ गए। तस्वीरों में आप साफ देख सकते है हादसा कितना भयंकर है।हादसे में दो लोगों की मौत और लगभग बीस लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। हादसे की वजह का पता अभी तक नही चल पाया है।

रेलवे की मेडिकल टीमें राहत और बचाव कार्य के लिए पहुंच चुकी और सभी घायलों को भारतीय रेलवे की मेडिकल टीम द्वारा प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। रेलवे की तरफ से हादसे को देखते हुए हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया गया है। जिससे यात्रियों और उनके परिवार जनों को आवश्यक जानकारी मिल सके और सहायता प्रदान की जा सके।

 

Related posts

NEET पेपर लीक पर मोदी सरकार “उल्टा चोर, कोतवाल को डांटे” वाला ढोंग रच रही है- Mallikarjun Kharge

Awaaz India TV

Krunal Pandya के घर गुंजी किलकारी : वाइफ ने दिया दूसरे बेटे को जन्म।  

Awaaz India TV

‘मोदी माफी मांगो’ मुंबई में कांग्रेस के इस कैंपेन के चलते वर्षा गायकवाड़ सहित कई कांग्रेसी हिरासत में

Awaaz India TV

साबरमती एक्सप्रेस हादसे पर भोजपुरी गायिका नेहा राठौर बोली, पूरी तरह से ग़ैरज़िम्मेदार सरकार है।

Awaaz India TV

Javed Akhtar Reply to Troll: Javed Akhtar ने ‘गद्दार का बेटा’ Troll को दिया करारा जवाब।

Awaaz India TV

Delhi DTC Bus Accident : ओवर स्पीड के चलते आपस में भिड़ी दो DTC बस।

Awaaz India TV

Leave a Comment