Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKOC) के फेमस एक्टर गुरुचर सिंह (Gurucharan Singh) जिन्हे टेलेविसिशन इंडस्ट्री रोशन सिंह सोढ़ी (Roshan Singh Sodhi) के नाम से जाना जाता है वह आखिर कर घर वापिस लोटे गए है। वह पिछले 25 दिनों से लापता थे। गुरुचर सिंह (Gurucharan Singh) 22 अप्रैल से लापता थे , वही उनके अचानक गायब होने के बाद उनके परिवार और फैंस काफी परेशान थे।
गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh) के पिता ने बताया था की, गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh) 22 अप्रैल को सुबह 8.30 बजे मुंबई के लिए। हालांकि वह मुंबई पहुंच ही नहीं और किसी के संपर्क में भी नहीं थे। वह 26 दिन बाद गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh) घर लोटे है। रिपोर्ट्स से पता चला है कि एक्टर ने पुलिस को बताया कि वह ‘धार्मिक यात्रा’ पर जाने के लिए घर से निकले थे। वह अमृतसर और लुधियाना के गुरुद्वारों में रहे। गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh) घर लौट आए क्योंकि उन्हें एहसास हुआ कि परिवार ही सबकुछ है और इसलिए वह घर पर वापस लौट आए हैं।