हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म “बड़े मियां छोटे मियां” (Bade Miyan Chote Miyan) बड़े परदेपर बड़ा अच्छा काम कर रही है। यह फिल्म कल, यानी 11 अप्रैल को थिएटर में रिलीज़ हुई।”बड़े मियां छोटे मियां” (Bade Miyan Chote Miyan) यह हिंदी भाषा की साइंस फिक्शन एक्शन-थ्रिलर फिल्म है।जिसे “अली अब्बास ज़फर” (Ali Abbas Zafar) ने डायरेक्ट की है और अली अब्बास ज़फर (Ali Abbas Zafar), जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani), वाशु भगनानी (Vashu Bhagnani), दीपशिखा देशमुख (Deepshikha Deshmukh), हिमांशु किशन महरा (Himanshu Kishan Mehra) द्वारा प्रोडूस की गयी है। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) इस फिल्म में मुख्या किरदार निभा रहे है और पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran) खलनायक की भूमिका निभा रहे है।
फिल्म के रिलीज़ के पहले दिन पर सभी को आशा थी की यह फिल्म बोहत हिट और हाउसफुल होगी। ट्रेलर में दिखाए गए एक्शन देख फैंस भी काफी उक्सुकत थे फिल्म को लेकर। चलिए जानते है आखिर “बड़े मियां और छोटे मियां ” (Bade Miyan Chote Miyan) अपने पहल दिन पर कितने का कलेक्शन किया। सैनील्क (sacnilk) के रिपोर्ट के मुताबिक “बड़े मियां और छोटे मियां ” (Bade Miyan Chote Miyan) ने वर्ल्डवाइड (worldwide) साड़ी भाषाओं में करीब 15.50 करोड़ रुपये कमाए है। और फ़िलहाल फिल्म ने अपने दूसरे दिन के शुरवात में करीब 0.59 करोड़ रुपये कमाए है और आशा है की दिन के अंत तक कमाई के आकड़े बढ़ते रहेंगे।
