Bank Holiday:भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की छुट्टियों के लिस्ट के मुताबिक गुरुवार को देश के कई राज्यों में बैंकों में अवकाश रहने वाला है। 23 मई को बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima) का त्योहार मनाया जाएगा। इस निमित्त कई राज्यों के बैंकों में छुट्टी के कारण बैंक बंद होंगे। इसके अलावा इस हफ्ते बैंक अलग-अलग कारणों से 25 और 26 मई को भी बंद रहने वाले हैं।
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी किए गए छुट्टी की लिस्ट के अनुसार 23 मई को बुद्ध पूर्णिमा के दिन अगरतला, आइजोल, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, ईटानगर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, राजपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर में बैंक हॉलिडे रहेगा। 25 मई, 2024 को चौथे शनिवार के कारण देश के कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। वहीं 26 मई को रविवार के कारण बैंक बंद रहने वाले हैं।
