Awaaz India TV
Entertainment Junction

कियारा आडवाणी को बड़ा झटका, भूलभूलैया 3 में तृप्ति डिमरी कार्तिक के साथ लीड रोल में आएँगी नज़र

भूल भुलैया 2′ की ज़बरदस्त कामयाबी के बाद से ही फैंस इसके सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. तो वहीं अब फ़िल्म की कास्टिंग को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। बताया जा रहा है कि फ़िल्म में कियारा आडवाणी की जगह तृप्ति डिमरी कार्तिक के साथ लीड रोल में नज़र आ सकती हैं।

दरअसल कार्तिक आर्यन के सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें एक पजल है. जिसमें एक अभिनेत्री की आधी तस्वीर दिखाई दे रही है। साथ एक लिखा हुआ है- ‘एक चिलिंग स्माइल जो दिलों में खौफ जगा देती है.’ इसके अलावा कार्तिक आर्यन ने फोटो के साथ एक कैप्शन लिखा, ‘सॉल्व कीजिए इस भूल भुलैया को.

इंस्टाग्राम पर इस तस्वीर को देखकर फैंस ने तृप्ति डिमरी को तुरंत पहचान लिया। दरअसल कार्तिक आर्यन ने जो तस्वीर शेयर की है, उस तस्वीर को तृप्ति ने सोशल मीडिया पर 2022 में शेयर की थी.

ग़ौरतलब है कि ‘भूल भुलैया 2’ में कियारा अडवाणी कार्तिक के साथ लीडिंग रोल में थीं. तो वहीं सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि ‘भूल भुलैया 3’ को लेकर अभी तक कियारा का नाम कन्फर्म नहीं किया गया है, ऐसे में ये क़यास लगाए जा रहे हैं कि भूलभूलैया ३ में तृप्ति डिमरी कार्तिक के साथ लीड रोल में नज़र आ सकती हैं। हालाँकि कुछ समय पहले तो खबर ये भी थी कि आशिकी 3 के मेकर्स भी तृप्ति डिमरी को कार्तिक आर्यन के साथ कास्ट करना चाहते हैं.

Related posts

MC Stan Cryptic Post : MC Stan ने अल्लाह से मांगी मौत की दुआ।

Awaaz India TV

रोटी बेलती नज़र आई Priyanka Chopra की बेटी Malti ।

Awaaz India TV

आयशा सिंह ने अपनी लंदन यात्रा के दौरान एक प्रशंसक के साथ का उनका मनमोहक अनुभव साझा किया!

Awaaz India TV

Annu Kapoor reacts to death threats : अन्नू कपूर को जान से मारने की धमकी, पुलिस से की सुरक्षा की मांग ।

Awaaz India TV

Bigg Boss OTT s3: ‘वड़ा पाव गर्ल’ के बाद “Bigg Boss OTT s3” के दूसरे कंटेस्टेंट बनें Rapper Naezy

Awaaz India TV

International Yoga Day : दुनिया के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति Swami Shivanand, निर्देशक Subhash Ghai शामिल हुए, International Yoga Day कार्यक्रम में

Awaaz India TV

Leave a Comment