Awaaz India TV
Desh Ki Baat Top Headlines

Chandigarh Toy Train Accident: टॉय ट्रेन पलटने से 11 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत।

Chandigarh Toy Train Accident: चंडीगढ़ में स्तित एलांते मॉल से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। एलांते मॉल में एक टॉय ट्रेन पलट गयी। टॉय ट्रेन पलटने से एक 11 वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। चंडीगढ़ के सेक्टर-32 के सरकारी अस्पताल में बच्चे को भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के बिच ही बच्चे ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है है और साथ ही टॉय ट्रेन को भी जब्त कर ली है।

मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी रामगोपाल ने कहा, “नवांशहर के एक दंपति थे, वे चंडीगढ़ के एलेट मॉल में आए थे। वे अपने बच्चे को टॉय ट्रेन में ले गए और हादसा हो गया, वे बच्चे को अस्पताल ले गए, जहां बच्चे की मौत हो गई। एक बहुत ही दुखद घटना घटी। इस मामले में, “चंडीगढ़ पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जांच अभी जारी है। FIR धारा 304 ए के तहत दर्ज की गई थी”।

हादसे को लेकर मृतक बच्चे के पिता ने टॉय ट्रेन चालक पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाए हैं। टॉय ट्रेन में कोई सीट बेल्ट नहीं थी और न ही पकड़ने के लिए कुछ प्रबंध किया गया था। बताया जा रहा है कि टॉय ट्रेन का अचानक से संतुलन बिगड़ गया था, जिससे उसका पीछे वाली डिब्बा पलट गया।

 

Related posts

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के मुद्दे पर मायावती ने की केन्द्र सरकार से अपील।

Awaaz India TV

बदलापुर स्कूल बलात्कार मामले के बाद महाराष्ट्र में हफ्ते भर में बढे बलात्कार के मामले।

Awaaz India TV

आमिर खान और रजनीकांत फिर साथ नजर आएंगे 30 साल बाद, फिल्म ‘कुली’ में

Awaaz India TV

अपनी एक छात्रा से रेप करने वाला टीचर पकड़ा गया, नालासोपारा की घटना ।

Awaaz India TV

Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश के कासगंज में बड़ा सड़क हादसा, श्रद्धालुओं को गंगास्नान के लिए ले जा रहा ट्रैक्टर तालाब में गिरा, सात बच्चों समेत 15 की मौत

Awaaz India TV

Bihar : अभिनेत्री अमृता पांडे अपने घर में मृत पायी गयी।

Awaaz India TV

Leave a Comment