Two Groups Clash in Nashik: महाराष्ट्र के नासिक में सकल हिंदू मोर्चा ने शुक्रवार को बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले के विरोध में नासिक बंद का आह्वान किया था। इलाके के कुछ दुकानदारों द्वारा इस अपील का विरोध किया गया। इसके चलते इलाके में दो गुटों के बीच विवाद हो गया। नासिक में हिंदू संगठनों द्वारा बुलाए गए बंद का सामना गाली-गलौज, पथराव, तोड़फोड़ से किया गया।
नासिक के मेम रोड इलाके और पिंपल चौक इलाके में पथराव की खबर सामने आयी। दो समुदाय के बीच टकराव के दौरान पथराव और वाहनों में तोड़फोड़ भी की गई। नाशिक में 2 समुदाय के झगडे और बिगड़ती अवस्ता को देख पुलिस ने अपना काम शुरू कर दिया। 2 समुदाय के बिच के रंजिश को रोकने के लिए पुलिस की टीम मौके पर तैनात हो गयी। लोगों को शांत करते हुए कड़ी की गयी पुलिस के टीम पर भी कुछ पत्थर बरसे। वही माहौल को शांत करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज और आंसू गैस (Tear Gas or CN) का भी इस्तमाल करना पड़ा।